scorecardresearch
 

Pig Shark! समंदर में फेंका जाल, फंस गया सूअर जैसी शक्ल वाला शार्क, Photos Viral

Pig Like Shark Photo: नेवी ऑफिसर्स समुद्र में गए थे. जाल डालकर वे मछली के फंसने का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान जैसे ही उन्हें अहसास हुआ कि जाल में कुछ फंसा है, उन्होंने जाल को बाहर खींचा. लेकिन जाल में जो चीज फंसी थी उसे देखकर वो हैरान रह गए. 

Advertisement
X
शार्क की तस्वीरें हो रहीं वायरल (credit: isoladelbaapp)
शार्क की तस्वीरें हो रहीं वायरल (credit: isoladelbaapp)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • समुद्र से मिली अनोखी मछली
  • तस्वीरें देख लोग हैरान

इटली (Italy) के समुद्र (Ocean) में एल्बा आइलैंड (Elba Island) में नेवी ऑफिसर्स (Naval Officers) के हाथ ऐसी शार्क (Shark) लगी, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. इस शार्क का चेहरा सूअर (Pig Face Shark) की तरह दिख रहा था. सोशल मीडिया (Social Media) पर सूअर जैसे शक्ल वाले शार्क की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 

द मिरर के मुताबिक, इटली में हाल ही में नेवी ऑफिसर्स समुद्र में गए थे. जाल डालकर वे मछली के फंसने का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान जैसे ही उन्हें अहसास हुआ कि जाल में कुछ फंसा है, उन्होंने जाल को बाहर खींचा. लेकिन जाल में जो चीज फंसी थी उसे देखकर वो हैरान रह गए. 

उनके (Sailors) हाथ एक ऐसी मछली (Weird Fish) लग गई, जो दिखने में बिल्कुल सूअर (Pig) जैसी लगती है. इस शार्क का नाम एंग्युलर रफशार्क (Angular Roughshark) है. शार्क की इस प्रजाति को सूअर जैसे मुंह के लिए जाना जाता है.

credit: isoladelbaapp

बताया जा रहा है कि ये रफशार्क समुद्र में 2,300 फीट की गहराई में पाया जाता है. इसका साइंटिफिक नाम ऑक्सीनॉटस एंट्रीना (Oxynotus Centrina) है. शार्क की ये प्रजाति काफी कम ही देखी जाती है, क्योंकि ये प्रजाति विलुप्त के कगार पर है. इसे IUCN द्वारा इंडेंजर्ड की कैटेगरी में भी दर्ज किया गया है. 

Advertisement

ऐसे में जब दुनिया के सामने इस मछली की तस्वीर सामने आई, तो लोग हैरान हो गए. फिलहाल, इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग इसको लेकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement