तारिक रहमान (Tarique Rahman) बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के उपाध्यक्ष हैं. वह पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे हैं. तारिक का जन्म 20 नवंबर 1967 को हुआ. उन्होंने ढाका यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और बाद में राजनीति में सक्रिय हो गए. तारिक ने 1990 के दशक के अंत और 2000 के दशक की शुरुआत में अपनी मां की सरकार के दौरान विभिन्न राजनीतिक और आर्थिक सुधारों में हिस्सा लिया. तारिक रहमान पर कई भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. 2007 में एक सैन्य समर्थित अंतरिम सरकार के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में चिकित्सा कारणों से उन्हें जमानत मिल गई और वे लंदन चले गए.
तारिक रहमान 2008 से लंदन में रह रहे हैं. BNP महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने बताया कि पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान की बहुत जल्द स्वदेश वापसी होगी.
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की हालत गंभीर है और वे लाइफ सपोर्ट पर हैं. उनके बेटे और BNP के प्रमुख तारिक रहमान पिछले 17 साल से लंदन में हैं और चुनावी माहौल के बीच वे न तो मां के पास हैं न ही चुनावी अभियान में सक्रिय राजनीतिक परिस्थितियों और सुरक्षा चिंताओं के कारण तारिक अभी लौटने में असमर्थ हैं, जबकि BNP को चुनावी सर्वे में मामूली बढ़त मिली है. ये स्थिति पार्टी के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के वरिष्ठ नेताओं में से एक डॉ. खांडेकर मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि हम सभी चुनाव आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम का इंतज़ार कर रहे हैं. इस चुनाव में भाग लेने के लिए निर्वासित नेता तारिक रहमान 17 साल बाद जल्द ही लंदन से बांग्लादेश लौटेंगे.