बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का आज सुबह फज्र की नमाज़ के बाद निधन हो गया. भारत में जन्मी ‘पुतुल’ के नाम से पहचानी जाने वाली खालिदा जिया दशकों तक ढाका की राजनीति का प्रभावशाली चेहरा रहीं. सत्ता में रहते हुए उनका रुख अक्सर भारत के प्रति सख्त और टकरावपूर्ण रहा. उनके निधन को बांग्लादेश की राजनीति में एक लंबे और विवादास्पद दौर के अंत के रूप में देखा जा रहा है.
पढ़ें पूरी खबर: खालिदा जिया भारत में जन्मी 'पुतुल', लेकिन PAK प्रोपगैंडा की पैरोकार, प्रणब दा से मिलने से किया था इनकार
