scorecardresearch
 

BNP में नई पीढ़ी की सियासी दस्तक... 17 साल बाद बांग्लादेश लौटीं खालिदा जिया की पोती जैमा रहमान

तारिक़ रहमान के साथ 17 साल बाद बांग्लादेश लौटीं उनकी बेटी जैमा रहमान की राजनीति में एंट्री की चर्चाएं तेज हो गई हैं. लंदन में वकालत कर चुकी जैमा को BNP में युवा चेहरे के तौर पर देखा जा रहा है, खासकर 2026 के चुनाव से पहले.

Advertisement
X
खालिदा जिया की पोती हैं जैमा रहमान. (Photo- Facebook)
खालिदा जिया की पोती हैं जैमा रहमान. (Photo- Facebook)

"मैं अपनी जड़ों को कभी भूल नहीं पाई." यह शब्द जैमा रहमान ने हाल ही में फेसबुक पोस्ट में लिखे थे. इसी भाव के साथ जैमा अपने पिता और BNP के कार्यकारी प्रमुख तारिक़ रहमान के साथ 17 साल बाद बांग्लादेश लौटी हैं. इस वापसी ने बांग्लादेश की राजनीति में एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है.

लंदन से ढाका लौटते समय एयरपोर्ट और सड़कों पर तारिक़ रहमान के स्वागत की भव्य तस्वीरें सामने आईं. इसी बीच ज़ैमा रहमान की मौजूदगी भी लोगों की नजर में आई, जिसे उनकी राजनीति में शांत लेकिन अहम एंट्री के तौर पर देखा जा रहा है. जैमा अपनी मां जुबैदा रहमान के साथ गुलशन एवेन्यू स्थित पारिवारिक आवास पहुंचीं.

यह भी पढ़ें: Bangladesh Protest Live: तारिक रहमान ने उस्मान हादी की कब्र पर दी श्रद्धांजलि, रॉकस्टार जेम्स के कॉन्सर्ट वेन्यू पर पत्थरबाजी

जैमा रहमान, पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया की पोती और दिवंगत राष्ट्रपति जियाउर रहमान की नातिन हैं. वह ब्रिटेन से बैरिस्टर हैं और बीते 17 वर्षों से अधिक समय तक राजनीति से दूर रहीं. अब, जब बांग्लादेश फरवरी 2026 में आम चुनावों की ओर बढ़ रहा है, BNP उन्हें पार्टी के लिए एक नए और युवा चेहरे के तौर पर देख रही है.

Advertisement

तारिक रहमान की छवि पर उठ चुके हैं सवाल

तारिक रहमान की छवि पर लंबे समय से भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के आरोप लगते रहे हैं. ऐसे में जैमा को पार्टी के नवीनीकरण और युवाओं से जुड़ाव के प्रतीक के रूप में आगे लाया जा सकता है. BNP पहले से ही युवाओं को साधने की रणनीति पर काम कर रही है.

जैमा पहली बार 2001 के चुनाव में सुर्खियों में आई थीं, जब छह साल की उम्र में वह अपनी दादी ख़ालिदा ज़िया के साथ मतदान केंद्र गई थीं. हाल ही में उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में दादी को "दादू" कहते हुए बचपन की यादें साझा कीं.

पिता के साथ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर BNP का प्रतिनिधित्व

2021 में अवामी लीग मंत्री मुराद हसन की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद जैमा एक बार फिर चर्चा में आईं. जुलाई छात्र आंदोलन के बाद उन्होंने अपने पिता के साथ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर BNP का प्रतिनिधित्व भी किया.

यह भी पढ़ें: तारिक 19 साल बाद पिता जिया उर-रहमान की कब्र पर पहुंचे, आज जाएंगे ढाका यूनिवर्सिटी

हालांकि जैमा ने अब तक चुनाव लड़ने या पार्टी में औपचारिक पद लेने का एलान नहीं किया है, लेकिन उनकी सक्रियता और सार्वजनिक बयानों से संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले समय में वह बांग्लादेश की राजनीति में अधिक सक्रिय भूमिका निभा सकती हैं.

Advertisement

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement