बिहार की मोकामा विधानसभा सीट बाहुबलियों के चुनावी संघर्ष का अखाड़ा बन गई है, जहां केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह और आरजेडी की वीणा देवी के पति सूरजभान सिंह के बीच मुकाबला है. ललन सिंह ने अनंत सिंह की तरफ से कमान संभालते हुए कथित तौर पर धमकी दी कि 'जो लोग वोट नहीं देंगे उन्हें घर से निकलने मत दो.'