scorecardresearch
 

किसका चलेगा बाहुबल? जानिए अनंत सिंह, रीतलाल, ओसामा शहाब, चेतन आनंद की सीट पर क्या रहे नतीजे

बिहार विधानसभा चुनाव में एक दर्जन से भी ज्यादा सीटों पर बाहुबली नेता खुद मैदान में थे या फिर अपने परिवार के किसी को चुनाव लड़ा रहे थे. एनडीए हो या फिर महागठबंधन दोनों ने बाहुबालियों पर दांव लगाया था. देखिए कौन-कौन जीता.

Advertisement
X
बिहार चुनाव: बाहुबली नेताओं की साख दांव पर थी (Photo-ITG)
बिहार चुनाव: बाहुबली नेताओं की साख दांव पर थी (Photo-ITG)

बिहार की सियासत में बाहुबलियों का हमेशा से दबदबा रहा है. इस बार के विधानसभा चुनाव में एक दर्जन से भी ज्यादा बाहुबली नेताओं की किस्मत दांव पर लगी थी. वहीं, कई बाहुबली जो खुद चुनावी मैदान में नहीं उतर सकते थे तो उन्होंने अपने बेटे-बेटियों या फिर अपनी पत्नियों को चुनावी मैदान में उतारा.

  • मोकामा सीट: बाहुबली नेता और जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह और बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी के बीच मुकाबला था. यहां अनंत सिंह ने  28206 वोटों से जीत हासिल की.

मोकामा विधानसभा चुनाव से जुड़े सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें 

नबीनगर विधानसभा चुनाव से जुड़े सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें 

  • वारिसलीगंज सीट: आरजेडी की अनीता देवी जीतीं. उनको 97833 वोट मिले. वह बाहुबली अशोक महतो की पत्नी हैं. बीजेपी के टिकट पर अरुणा देवी मैदान में थीं. वो हार गईं. अरुणा देवी बाहुबली अखिलेश सिंह की पत्नी हैं.

वारिसलीगंज विधानसभा चुनाव से जुड़े सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें 

Advertisement
  • दानापुर सीट: आरजेडी के टिकट पर बाहुबली रीतलाल यादव और बीजेपी के रामकृपाल यादव के बीच मुकाबला था. रामकृपाल यादव को 29133 वोटों से जीत मिली. उनको 119877 वोट मिले. वहीं रीतलाल यादव 90744 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे.

दानापुर विधानसभा चुनाव से जुड़े सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें 

  • ब्रहमपुर सीट: एलजेपी से बाहुबली हुलास पांडेय और आरजेडी से शंभूनाथ यादव मैदान में थे. शंभूनाथ यादव ने 3220 वोटों से जीत हासिल की. उनको 95828, वहीं हुलास पांडेय को 3220 वोट मिले.

ब्रहमपुर विधानसभा चुनाव से जुड़े सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें 

  • तरारी सीट: बाहुबली सुनील पांडेय के पुत्र विशाल प्रशांत बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं, जिनका मुकाबला सीपीआई माले के मदन सिंह से है. विकास प्रशांत 11464 वोटों से जीत गए हैं. उनको 96887 वोट मिले. वहीं मदन सिंह 85423 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे.

तरारी विधानसभा चुनाव से जुड़े सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें 

  • लालगंज: बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला आरजेडी से चुनाव लड़ रही थीं. वो हार गई हैं. बीजेपी के संजय कुमार सिंह 32167 वोटों से जीत गए. उनको 127650 वोट मिले. वहीं शिवानी शुक्ला को 95483 वोट मिले.

    Advertisement

लालगंज विधानसभा चुनाव से जुड़े सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें 

  • नवादा: जेडीयू के टिकट पर बाहुबली और पूर्व मंत्री राजवल्लभ प्रसाद की पत्नी विभा देवी मैदान में थीं. वो जीत गईं. आरजेडी से बाहुबली पूर्व विधायक कौशल यादव हारे.

नवादा विधानसभा चुनाव से जुड़े सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें 

  • हिसुआ सीट: बीजेपी से पूर्व विधायक अनिल कुमार जीते. कांग्रेस से मौजूदा विधायक नीतू कुमारी हारीं.

हिसुआ विधानसभा चुनाव से जुड़े सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें 

  • बेलागंज सीट: जेडीयू की विधायक मनोरमा देवी ने 2882 वोटों से जीत हासिल की. वे बाहुबली बिंदी यादव की पत्नी हैं. उन्हें 95685 वोट मिले, वहीं आरजेडी से बाहुबली पूर्व मंत्री सुरेंद्र यादव के पुत्र विश्वनाथ कुमार सिंह 92803 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे.

बेलागंज विधानसभा चुनाव से जुड़े सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें 

  • एकमा सीट: जेडीयू के टिकट पर बाहुबली मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह मैदान में थे. वो जीते. आरजेडी के श्रीकांत यादव, जन सुराज पार्टी से देव कुमार सिंह और बसपा के लक्ष्मण मांझी हारे.

बिहार चुनाव 2025 के परिणाम से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए, यहां क्लिक करें - क्या बिहार में डबल सेंचुरी मारेगा NDA?

Advertisement

एकमा विधानसभा चुनाव से जुड़े सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें 

  • कुचायकोट सीट: जेडीयू के बाहुबली नेता अमरेंद्र पांडे उर्फ पप्पू पांडे जीते. कांग्रेस के दुबई के कारोबारी हरिनारायण सिंह कुशवाहा हारे.

कुचायकोट विधानसभा चुनाव से जुड़े सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें 

  • रघुनाथपुर सीट: आरजेडी के टिकट पर बाहुबली रहे शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब जीते.

रघुनाथपुर विधानसभा चुनाव से जुड़े सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें 

  • मांझी: बाहुबली प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह जेडीयू के टिकट पर मैदान में थे. वो जीते. सीपीआई (एम) के सत्येंद्र यादव, जन सुराज पार्टी से वाईवी गिरी हारे. वहीं बनियापुर सीट से प्रभुनाथ सिंह के भाई केदारनाथ सिंह बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे. वो जीत गए हैं.

मांझी विधानसभा चुनाव से जुड़े सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें 

बनियापुर विधानसभा चुनाव से जुड़े सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement