scorecardresearch
 
Advertisement

जॉली LLB

जॉली LLB

जॉली LLB

जॉली LLB फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'जॉली LLB 3' को 19 सितंबर 2025 को रिलीज हो चुकी है. इस बार दर्शकों को अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक ही कोर्ट रूम में एक-दूसरे के खिलाफ खड़े दिखाई दे रहे हैं. वहीं, जज की दमदार भूमिका में सौरभ शुक्ला जमे हुए हैं.

फिल्म में अमृता राव, हुमा कुरैशी और अन्नू कपूर भी हैं, जो पहली और दूसरी फिल्म में अपने-अपने किरदारों को दोहराया हैं. निर्देशक सुभाष कपूर ने इस बार भी फिल्म की कहानी को पिछले दोनों पार्ट्स से जोड़ने की कोशिश की है. 

15 मार्च 2013 को जॉली LLB रिलीज हुई थी. एक कॉमेडी लीगल ड्रामा फिल्म है, जिसे सुभाष कपूर ने लिखा और निर्देशित किया और फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित किया गया था. इस फिल्म में अरशद वारसी, बोमन ईरानी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिकाओं में हैं.

फिल्म की कहानी वकील जगदीश त्यागी, जिन्हें 'जॉली' कहा जाता है, के शुरुआती जीवन पर केंद्रित है और इसमें छह निर्दोष मजदूरों के लिए न्याय दिलाने के उनके प्रयासों और अमीरों के स्वार्थपूर्ण व्यवहार और न्यायिक भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई को दिखाया गया है.

बात करें जॉली LLB 2 की तो, इसे 2017 जो 2013 की फिल्म Jolly LLB की सीक्वल है, इस बार फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका, जगदीश्वर मिश्रा के रूप में निभाते हैं. इसके साथ ही हुमा कुरैशी, अन्नू कपूर, कुमुद मिश्रा और सौरभ शुक्ला जो 2013 की फिल्म में अपने किरदार को दोहराते हुए नजर आए.

 

और पढ़ें

जॉली LLB न्यूज़

Advertisement
Advertisement