scorecardresearch
 
Advertisement

एलिसा हीली

एलिसा हीली

एलिसा हीली

एलिसा जीन हीली (Alyssa Healy) ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं. वह घरेलू क्रिकेट में न्यू साउथ वेल्स की टीम के लिए खेलती हैं, सिडनी सिक्सर्स की WBBL टीम में शामिल हैं, और भारत की UP Warriorz टीम की कप्तानी भी बनीं. उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू फरवरी 2010 में किया था.

एलिसा एक दाहिने हाथ की बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं. उनका क्रिकेट परिवार भी काफी प्रतिभाशाली है. उनके पिता ग्रेग हीली क्वींसलैंड टीम का हिस्सा रहे, जबकि उनके चाचा इयान हीली ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट विकेटकीपर रहे और सबसे ज्यादा टेस्ट डिस्मिसल्स का विश्व रिकॉर्ड बनाया. उनके अन्य चाचा केन हीली ने भी क्वींसलैंड के लिए क्रिकेट खेला.

हीली ने 2006 में पहली बार सुर्खियां बटोरी, जब वह न्यू साउथ वेल्स की प्राइवेट स्कूल प्रतियोगिता में लड़कों के साथ खेलने वाली पहली लड़की बनीं. इसके बाद उन्होंने राज्य स्तर की टीमों में कदम रखा और 2007-08 सीजन में सीनियर न्यू साउथ वेल्स टीम के लिए डेब्यू किया. शुरुआत में वह केवल बल्लेबाजी के लिए खेलती थीं, लेकिन 2009-10 सीजन में उन्होंने फुल-टाइम विकेटकीपर की भूमिका संभाली. इसी सीजन में उन्होंने 89 नॉट आउट की अपनी उच्चतम पारी खेली और विमेंस नेशनल क्रिकेट लीग में सबसे ज्यादा डिस्मिसल्स भी की.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, जॉडी फील्ड्स की चोट के बाद हीली को 2010 रोज़ बाउल सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका मिला. उन्होंने शुरूआती मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और उसी वर्ष की वर्ल्ड ट्वेंटी20 में ऑस्ट्रेलिया को विजेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

हीली ने 2018 में ICC विमेंस वर्ल्ड ट्वेंटी20 में 225 रन बनाकर टॉप रन स्कोरर बनने के साथ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता. दिसंबर 2018 में उन्हें ICC द्वारा T20I प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया. सितंबर 2019 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने अपना 100वां WT20I मैच खेला और 148 नॉट आउट की धमाकेदार पारी खेलकर महिला T20I में उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बनाया.

जनवरी 2020 में उन्होंने ICC विमेंस T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया, 236 रन बनाकर टूर्नामेंट की दूसरी सर्वोच्च रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं. फाइनल में उन्होंने भारत के खिलाफ 39 गेंदों में 75 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां खिताब दिलाया और प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं.

सितंबर 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे WT20I मैच में हीली ने अपना 92वां डिस्मिसल किया और MS धोनी का WT20I विकेटकीपिंग रिकॉर्ड तोड़ते हुए पुरुष और महिला दोनों में सबसे ज्यादा डिस्मिसल्स का नया रिकॉर्ड बनाया.

एलिसा हीली आज न केवल ऑस्ट्रेलिया बल्कि अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट की सबसे सफल और प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक मानी जाती हैं. उनका आक्रामक खेल, विकेटकीपिंग में दक्षता और नेतृत्व क्षमता उन्हें युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा बनाती है.

 

और पढ़ें

एलिसा हीली न्यूज़

Advertisement
Advertisement