scorecardresearch
 

Samsung दे रहा ₹92,990 का ये प्रोडक्ट फ्री! Black Friday सेल हुई शुरू, मिल रहे हैं कई ऑफर

Samsung Black Friday Sale का ऐलान हो चुका है, जो 30 नवंबर तक चलेगी. इस सेल के दौरान स्मार्ट टीवी पर कई दमदार ऑफर, कैशबैक आदि मिल रहे हैं. यहां तक कि 92,990 रुपये की कीमत वाला साउंडबार खरीदा जा सकता है. आइए इस सेल के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Samsung ने शुरू की ब्लैक फ्राइडे सेल. (Photo:Samsung)
Samsung ने शुरू की ब्लैक फ्राइडे सेल. (Photo:Samsung)

Samsung ने एक बड़ी सेल का ऐलान किया है, जिसमें कई प्रीमियम रेंज के प्रोडक्ट को खरीदा जासकेगा. इसमें Samsung Vision AI TV मौजूद हैं. इस सेल का नाम Black Friday है, जो 25 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगी. कंपनी ने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें ब्लैक फ्राइडे सेल की जानकारी दी है. कंपनी ने बताया है कि इस सेल के दौरान 92,990 रुपये का डिस्कांट हासिल होगा.

Black Friday Sale के दौरान Samsung Vision AI TV की रेंज को खरीदा जा सकेगा. इसके साथ 92,990 रुपये की कीमत वाला साउंडबार मुफ्त में मिलेगा. इसमें जीरो डाउन पेमेंट, 20 परसेंट कैशबैक, साथ ही Samsung Axis Bank के क्रेडिट कार्ड पर 10 परसेंट का एक्स्ट्रा ऑफ मिलता है. 

यह भी पढ़ें: 30 हजार में मिल रहा Samsung का 60 हजार वाला फोन, Flipkart पर ऑफर

सैमसंग ने फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए इस ऑफर का ऐलान किया है. इससे यूजर्स अपने घर के एंटरटेनमेंट सिस्टम को अपग्रेड कर सकें. 

Samsung Black Friday Sale में मिल रहे हैं ये खास ऑफर. (Photo: Samsung)

Vision AI तकनीक से मिलेगी पर्सनलाइज्ड और स्मार्ट व्यूइंग एक्सपीरियंस

सैमसंग के Vision AI के साथ आने वाली टीवी बेहतर पिक्चर एन्हांसमेंट, स्मार्ट कंटेंट एडाप्टेशन और पर्सनलाइज्ड व्यूइंग एक्सपीरियंस देते हैं. कंपनी ने बताया है कि वह 19 साल से ग्लोबल नंबर 1 टीवी ब्रांड रही है और लगातार इमर्सिव टेक्नोलॉजी और प्रीमियम डिजाइन पर ध्यान दे रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Samsung Wallet पर आया UPI फीचर, बिना PIN के होगी पेमेंट, जानिए डिटेल्स

कहां-कहां पर मिलेंगे ये ऑफर्स 

Black Friday सेल के दौरान मिलने वाला ऑफर्स का फायदा सैमसंग के रिटेल स्टोर्स, प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और Samsung.com पर उपलब्ध रहेंगे. ये ऑफर्स उन ग्राहकों के लिए बेहतरीन मौका हैं, जो एंटरटेनमेंट सिस्टम को नए स्तर पर ले जाना चाहते हैं. बताते चलें कि सैमसंग के पास बड़ी रेंज में स्मार्ट टीवी मौजूद हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement