scorecardresearch
 

नोकिया लूमिया 1520 हुआ भारत में लॉन्च, 6 इंच की एचडी स्क्रीन वाला बिजनेस फैबलेट है ये

टैबलेट और स्मार्ट फोन का कॉकटेल कहलाता है फैबलेट और आज भारत में नोकिया का फैबलेट लूमिया 1520 लॉन्च हो गया. यह विंडोज फोन 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसकी कीमत है 46,999 रुपये.जानें इसके हर फीचर के बारे में विस्तार से.

Advertisement
X
नोकिया का दावा, लूमिया 1520 है बेस्ट बिजनेस फीचर्स वाला फोन
नोकिया का दावा, लूमिया 1520 है बेस्ट बिजनेस फीचर्स वाला फोन

टैबलेट और स्मार्ट फोन का कॉकटेल कहलाता है फैबलेट और आज भारत में नोकिया का फैबलेट लूमिया 1520 लॉन्च हो गया. यह विंडोज फोन 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसकी कीमत है 46,999 रुपये.जानें इसके हर फीचर के बारे में विस्तार से.

6 इंच की एचडी स्क्रीन और चार कलर्स
लूमिया सीरीज का ये नोकिया का पहला डिवाइस है, जिसकी एलसीडी स्क्रीन 6 इंच की है और पूरी तरह से एचडी क्वालिटी की है. यह फैबलेट चार रंगों, लाल, काला, पीला और सफेद में उपलब्ध होगी. इस फैबलेट में विंडोज फोन 8 के सभी फीचर्स मौजूद हैं. मसलन, इसमें बाकी फोन की तरह लाइव टाइल्स और पीपल हब जैसे फीचर्स हैं.

बिजनेस वालों के लिए फीचर्स की भरमार
नोकिया लूमिया 1520 उनके लिए सबसे ज्यादा काम का है, जो अपने बिजनेस फाइल्स को फोन से ही निपटाने में यकीन रखते हैं. कंपनी का दावा है कि यह भारतीय बाजार का बिजनेस के लिहाज से बेस्ट स्मार्ट फोन है.इसमें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के अलावा विंडोज के नए बिजनेस फीचर्स मसलन, माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज, ऑफिस 365, लिंक मौजूद हैं.फोन में ईमेल की सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा गया है.

Advertisement

20 मेगापिक्सल कैमरा, साथ में फ्लैश लाइट
फैबलेट में 20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. इसकी फोटो क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए डूअल एलईडी फ्लैश लाइट है. इसका फ्रंट कैमरा भी एचडी क्वालिटी का है और इसकी कैपिसिटी 2 मेगापिक्सल है.
लूमिया 1520 की RAM 2 GB की है और इसमें quad-core 2.2GHz Qualcomm Snapdragon 800 प्रोसेसर है.

चार इनबिल्ट माइक्रोफोन
इस फैबलेट में एक कमाल का फीचर है, जो उन लोगों को बहुत पसंद आएगा, जो वीडियो बनाने के शौकीन हैं. लूमिया 1520 में चार इन बिल्ट माइक्रोफोन हैं. इसके चलते जब कहीं वीडियो रेकॉर्ड किया जाता है, तो हर दिशा से आ रही साउंड को यह चार माइक्रोफोन बेहतरीन ढंग से रेकॉर्ड कर लेते हैं. इससे वीडियो की साउंड क्वालिटी बहुत ही उम्दा किस्म की हो जाती है.

वायरलेस चार्जिंग मुमकिन
नोकिया का दावा है कि इस फैबलेट की बैटरी 27.4 घंटे तक चल सकती है. यह 2जी नेटवर्क की कैपिसिटी है. अगर 3जी नेटवर्क पर काम किया जाए, तो लूमिया 1520 25.1 घंटे तक इस्तेमाल में लाया जा सकता है. इस फैबलेट की रेगुलर के अलावा वायरलेस चार्जिंग भी मुमकिन है.

Advertisement
Advertisement