नोकिया का अब तक का सबसे बड़ा छह इंच की स्क्रीन वाला फोन 1520 50 हजार 200 रुपये का होगा. ये फोन वैसे तो दो दिन बाद यानी 22 अक्टूबर को नोकिया वर्ल्ड अबू धाबी में होने वाली कॉन्फ्रेंस लॉन्च किया जाना था. मगर सोमवार को इसके डिटेल्स लीक हो गए. दरअसल नोकिया की चीन में बिक्री करने वाले इंटरनेट प्लेटफॉर्म पर इसके डिटेल्स डाल दिए गए. इसके अलावा ईवी लीक्स नाम की एक वेबसाइट ने भी इस फोन के डिटेल्स जारी किए. बहरहाल, आप जानें कैसा होगा ये फोनः
- छह इंच का डिस्प्ले, रिजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल
- क्वैड कोर क्वेलकॉम स्नेपड्रैगन 800 प्रोसेसर
- 20.7 मेगा पिक्सल वाला कैमरा
- 2 जीबी रैम, 16 जीबी और 32 जीबी की स्टोरेज कैपिसिटी
- 3400 एएएच बैटरी, वायरलेस चार्जिंग,
- तीन रंग काला, सफेद और पीला
- फुल एचडी डिस्प्ले होगा
- कीमत लगभग 50 हजार 200 रुपये.
इसके अलावा नोकिया पांच और प्रॉडक्ट 22 अक्टूबर को लॉन्च कर रहा है. सैमसेंग के गैलेक्सी नोट 3 के मुकाबले नोकिया की विंडो टैबलेट लूमिया 2520 भी लॉन्च हो सकती है.इसके अलावा लूमिया 520 का अगला वर्जन 525 और नोकिया आशा 501 का अगला वर्जन 502 भी आ सकता है.इसी दिन एप्पल भी अपने आईपैड का नया वर्जन लॉन्च कर रहा है.