scorecardresearch
 

आईफोन 5S से भी सस्ता होगा आईफोन 6!

दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल अपने नए आईफोन की कीमत कम रखेगी. आईफोन6 उसके पहले के आईफोन 5S से सस्ता होगा. चीन के एक वेबसाइट ने इस आशय की खबर दी है.आईफोन 6 का स्क्रीन 4.7 इंच का होगा और यह आईफोन 5S के ऊपरी मॉडल से कहीं सस्ता होगा.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल अपने नए आईफोन की कीमत कम रखेगी. आईफोन 6 उसके पहले के आईफोन 5S से सस्ता होगा. चीन के एक वेबसाइट ने इस आशय की खबर दी है.आईफोन 6 का स्क्रीन 4.7 इंच का होगा और यह आईफोन 5S के ऊपरी मॉडल से कहीं सस्ता होगा.

चीन के वेबसाइट लाओयाओबा.कॉम ने यह खबर दी है. उसके मुताबिक 32जीबी वाले आईफोन 6 कीमत 850 डॉलर होगी जबकि उससे मिलते-जुलते आईफोन 5S की कीमत उससे कहीं ज्यादा है. इसी तरह 64 जीबी वाले आईफोन की कीमत 1,010 डॉलर होगी लेकिन आईफोन 5S के 64 जीबी वाले फोन की कीमत उससे कहीं ज्यादा है.

अंदाजा है कि 16 जीबी वाले आईफोन 6 की कीमत 16 जीबी वाले आईफोन 5S से कम होगी. लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि एप्पल 16जीबी वाला फोन शायद पेश ही न करे. भारत में आईफोन 5S के 16जीबी संस्करण की कीमत 53,500 रुपए है. अब देखना है कि नए फोन की भारत में कीमत क्या होती है.

Advertisement
Advertisement