एप्पल का बेहद लोकप्रिय और सस्ता हैंडसेट आईफोन 4 अब भारत में नहीं मिलेगा क्योंकि कंपनी ने इसकी यहां बिक्री बंद कर दी है. सिर्फ चार महीने पहले ही कंपनी ने इसे री-लॉन्च किया था.
अंग्रेजी अखबार 'इकोनॉमिक टाइम्स' ने खबर दी है कि एप्पल ने री-लॉन्च के चार महीने बाद ही इस फोन की बिक्री बंद कर देने का फैसला कर दिया. यह भारत में मिलने वाला ऐप्पल का एकमात्र फोन है जिसकी कीमत 20,000 रुपए से कम है.
इसका कारण यह बताया जा रहा है कि कंपनी के उत्पादों की औसत कीमत में 42 डॉलर की गिरावट आई है और इसका बुरा असर पड़ा है. मार्च के अंत में कंपनी के हैंडसेट की औसत कीमत 596 डॉलर रही थी जिसका कारण यह बताया गया कि उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में आईफोन 4S की कीमत में कटौती और आईफोन 4 के री-लॉन्च से यह गिरावट आई. इससे कंपनी के कुल कारोबार पर असर पड़ा है.
एप्पल के तीन बड़े कारोबारी भागीदारों ने बताया कि आईफोन 4 की भारत में सप्लाई रोक दी गई है. कंपनी ने यह संकेत दे दिया है कि अब वह इस फोन की सप्लाई नहीं करेगी. पहले कंपनी ने भारत, चीन, ब्राजील और चीन जैसे देशों में इसे बेचने की बड़े पैमाने पर योजना बनाई थी ताकि वहां वह अन्य मोबाइल फोन निर्माताओं को टक्कर दे सके.
आईफोन ने भारत में ऐप्पल की जबर्दस्त उपस्थिति दर्ज करा दी है. इसके ग्राहकों की संख्या में एक साल में 25 लाख बढ़ गई. समझा जाता है कि ये लोग आगे भी आईफोन ही खरीदेंगे. कंपनी ने अभी आईफोन 4s के लिए जो बायबैक ऑफर दिया है उसे भी बढिया रिस्पॉन्स मिला है.