scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Realme की रियलपब्लिक सेल, फोन, हेडफोन्स, वॉच, टीवी सबकुछ सस्ता, देखें डील्स

Realme RealPublic Sale
  • 1/7

Realme ने रियलपब्लिक सेल का आयोजन किया है. इस दौरान कंपनी अपने ढेरों स्मार्टफोन्स समेत कई AIoT प्रोडक्ट्स पर छूट दे रही है. सेल की शुरुआत आज यानी 20 जनवरी से हुई है और ये 24 जनवरी तक जारी रहेगी. ऑफर्स का लाभ ग्राहक फ्लिपकार्ट, ऐमेजॉन, रियलमी की वेबसाइट और मिंत्रा से ले पाएंगे. साथ ही ग्राहकों को रियलमी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर HDFC बैंक ऑफर्स का फायदा मिलेगा. ग्राहक इस ऑफर का फायदा Realme C15/ C15 क्वॉलकॉम एडिशन पर नहीं ले पाएंगे.

Realme RealPublic Sale
  • 2/7

स्मार्टफोन्स पर दिए जा रहे ऑफर्स की बात करें तो Realme X50 Pro के 8GB + 128GB वेरिएंट को सेल में 41,999 रुपये की जगह 34,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है.

 

Realme RealPublic Sale
  • 3/7

Realme X3 SuperZoom के 8GB + 128GB वेरिएंट को 27,999 रुपये की जगह 23,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. वहीं, इसके 8GB + 256GB मॉडल को 29,999 रुपये की जगह 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

 

Advertisement
Realme RealPublic Sale
  • 4/7

यहां सेल के दौरान Realme C15, C15 क्वॉलकॉम एडिशन, Realme 7, Realme 7 Pro और Narzo 20 Pro पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं, Realme 6 और Realme 6 Pro को ग्राहक 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.

Realme RealPublic Sale
  • 5/7

रियलमी की सेल में डिस्काउंट के बाद Realme 7 को 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में, Realme 7 Pro को 18,999 रुपये में,  Realme C15/ C15 Qualcomm Edition को 8,999 रुपये में, Realme C12 को 8,499 रुपये में, Realme 6 को 12,999 रुपये में, Realme 6 Pro को 15,999 रुपये में और Realme Narzo 20 Pro को 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है.

Realme RealPublic Sale
  • 6/7

फोन्स के अलावा Realme Buds Wireless Pro को 3,999 रुपये की जगह 3,499 रुपये में, Realme Buds Air Pro को 4,999 रुपये की जगह 3,999 रुपये में और Realme Buds Air Neo को 2,999 रुपये की जगह 1,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. इसी तरह रियल पब्लिक सेल में Realme Smartwatch और Band को क्रमश: 2,999  रुपये और 1,099 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Realme RealPublic Sale
  • 7/7

अंत में टीवी मॉडल्स की बात करें तो रियलमी 55-इंच स्मार्ट टीवी को सेल में 42,999 रुपये की जगह 39,999 रुपये में, 32-इंच स्मार्ट टीवी को 14,999 रुपये की जगह 13,999 रुपये में और 43-इंच मॉडल को 23,999 रुपये की जगह 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement