India vs Pakistan World Cup: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच शनिवार (14 अक्टूबर) को महामुकाबला हुआ. एक लाख से ज्यादा की क्षमता वाले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली काफी सुर्खियों में छाए रहे.
सबसे पहला वाकया तो यही रहा कि कोहली मैच में गलत जर्सी पहनकर उतर गए थे. जैसे ही उन्हें गलती का एहसास हुए, उन्होंने तुरंत जर्सी चेंज की. मगर इसके इतर कोहली को गुस्से में भी देखा गया. उन्हें यह गुस्सा पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पर आया.
रिजवान ने बैटिंग शुरू करने में देरी की
दरअसल, मुकाबले के दौरान पाकिस्तान टीम ने 13वें ओवर की तीसरी बॉल पर अपना दूसरा विकेट गंवाया था. तब टीम का स्कोर 73 रन था. इसको बाद चौथे नंबर पर विकेटकीपर रिजवान बैटिंग के लिए मैदान पर आए. मगर इस दौरान उनसे एक गलती हो गई.
रिजवान को मैदान पर आने और खेल शुरू करने में काफी देरी हो गई. यह बात विराट कोहली को पसंद नहीं आई और उन्होंने फील्डिंग के दौरान ही रिजवान को ट्रोल करना शुरू कर दिया. कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बार-बार रिस्ट वॉच देखने की एक्टिंग करते दिखे.
कोहली ने इस तरह रिजवान को ट्रोल किया
हालांकि मैच में कोहली ने रिस्ट वॉच नहीं पहनी थी. मगर वो इस तरह एक्टिंग के जरिए मानो रिजवान से यह कहना चाह रहे थे कि जल्दी करो, समय निकलता जा रहा है. बता दें कि मैच में पाकिस्तानी टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 42.5 ओवर में 191 रन बनाकर ही ढेर हो गई.
मैच में भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग-11:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तानी टीम: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन आफरीदी और हारिस रऊफ.