scorecardresearch
 

Rishabh Pant Car Accident: नींद नहीं, इस वजह से हुआ कार एक्सीडेंट! ऋषभ पंत ने बताया

DDCA के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट मामले में बड़ा खुलासा किया है. श्याम शर्मा देहरादून के अस्पताल पहुंचे, जहां पंत का इलाज चल रहा है. इसी दौरान ऋषभ पंत ने श्याम शर्मा को एक्सीडेंट होने के कारण का खुलासा किया...

Advertisement
X
भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट.
भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट.

Rishabh Pant Car Accident: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट मामले में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है. यह खुलासा खुद पंत ने ही किया है. एक्सीडेंट के बाद जब पंत को रूड़की के सक्षम अस्पताल ले जाया गया था. तब पंत ने बताया था कि नींद की झपकी आने के कारण गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी. 

रूड़की के बाद ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में रेफर किया गया. यहां पंत से मिलने के लिए दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) की भी एक टीम पहुंची है. इसी दौरान ऋषभ पंत ने डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम शर्मा से मिलकर नया खुलासा किया है. श्याम शर्मा ने एजेंसी को यह जानकारी दी है.

गड्ढे को बचाने के चक्कर में हुआ पंत का एक्सीडेंट

श्याम शर्मा जब हाल-चाल जानने के लिए ऋषभ पंत से मिले, तो उन्होंने हादसा कैसे हुआ? इसके बारे में भी बात की. इस पर पंत ने खुलासा करते हुए कहा कि गड्ढा सामने आ गया था. उसको बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है.

ऋषभ पंत पर बनेगा ओवर स्पीडिंग का केस? DGP ने दिए एक्सीडेंट के बड़े अपडेट्स

दरअसल, श्याम शर्मा से पूछा गया कि पंत ने हादसे का क्या कारण बताया? इस पर डीडीसीए के डायरेक्टर ने एजेंसी को बताया, 'रात का टाइम था... वो कुछ गड्ढा सा आ गया था, उसको बचाने के चक्कर में हुआ.'

Advertisement

लंदन में पंत के इलाज का फैसला बीसीसीआई करेगा

श्याम शर्मा ने बताया कि ऋषभ पंत को फिलहाल एयरलिफ्ट करने की जरूरत नहीं है. उन्हें फिलहाल दिल्ली भी शिफ्ट नहीं किया जाएगा. लिगमेंट ट्रीटमेंट के लिए यदि ऋषभ पंत को लंदन ले जाना पड़ा, तो इसका फैसला बीसीसीआई ही करेगा. ऋषभ पंत को कहीं भी शिफ्ट करने का फैसला बीसीसीआई करेगा. ऋषभ पंत को थोड़ा दर्द है, लेकिन वह अब भी मुस्कुरा रहा है. बीसीसीआई सभी डॉक्टर्स के टच में है. 

Rishabh pant car accident

दो महीने में ग्राउंड पर होंगे ऋषभ पंत

वहीं, DDCA के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने कहा, 'ऋषभ पंत की जो अभी तक रिपोर्ट आई है उस हिसाब से उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई हैं. हमें उम्मीद है कि 2 महीने में पंत ग्राउंड में होगा. DDCA के निदेशक श्याम शर्मा ऋषभ पंत से मिलने देहरादून पहुंच चुके हैं और BCCI ऋषभ पंत का बेस्ट इलाज करा रहा है.'

ऋषभ पंत को मौत के मुंह से बचाने वाले ड्राइवर-कंडक्टर को मिला ये ईनाम, बताई पूरी घटना

ऋषभ पंत खुद कार चलाकर अपने घर रूड़की जा रहे थे

बता दें कि ऋषभ पंत को चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ अगली सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया था. इसके बाद वह अपनी कार से रूड़की जा रही थे. इसी दौरान यह कार एक्सीडेंट रूड़की के पास गुरुकुल नारसन एरिया में हुआ.

Advertisement

पंत कार में अकेले थे और खुद ही गाड़ी चला रहे थे. हादसे के बाद पंत ने बताया था कि ड्राइविंग के दौरान उन्हें नींद की झपकी आई और कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई. पंत ने बताया कि वह विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर आए. इसके बाद कार में भीषण आग लग गई थी.

 

Advertisement
Advertisement