scorecardresearch
 

Ind Vs Wi 3rd T20 LIVE SCORE: तीसरे टी-20 में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, सूर्यकुमार यादव के धमाल से विंडीज़ को पीटा

टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज़ को सात विकेट से हरा दिया है. भारत अब पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में 2-1 से आगे है. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली और भारत को जीत दिलाने में मदद की. सूर्या के अलावा ऋषभ पंत ने भी बढ़िया पारी खेली.

Advertisement
X
India vs West Indies 3rd T20 Match
India vs West Indies 3rd T20 Match
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया की बड़ी जीत
  • वेस्टइंडीज़ को 7 विकेट से हराया
  • भारत ने सीरीज़ में 2-1 से बढ़त बनाई

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया की जीत हुई है. भारत को वेस्टइंडीज़ ने 165 रनों का टारगेट दिया था, जिसे टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया और 7 विकेट से इस मैच को अपने नाम किया. अब पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में भारत 2-1 से आगे हो गया है. 

इस मैच में टीम इंडिया की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 76 रनों की तूफानी पारी खेली. सूर्या को ओपनिंग पर भेजने के फैसले पर सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन उन्होंने सभी की बोलती बंद कर दी. अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके, 4 छक्के जमाए और वेस्टइंडीज़ के बॉलर्स की जमकर खबर ली.

कप्तान रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट होकर शुरुआत में ही पवेलियन लौट गए थे, वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. सूर्यकुमार यादव के अलावा ऋषभ पंत ने 26 बॉल में 33 रनों की नाबाद पारी भी खेली और अंत में टीम इंडिया को जीत दिलाकर ही लौटे. इन दो पारियों के अलावा श्रेयस अय्यर ने 24 और हार्दिक पंड्या ने 4 रन बनाए. 

भारत की पारी-  165/3 (19 ओवर)

Advertisement

रोहित शर्मा (11 रन) रिटायर्ड हर्ट, 19/0
पहला विकेट- श्रेयस अय्यर (24 रन) 11.3 ओवर, 105/1
दूसरा विकेट- सूर्यकुमार यादव (76 रन) 14.3 ओवर, 135/2
तीसरा विकेट- हार्दिक पंड्या (4 रन) 17.2 ओवर, 149/3

अंत में ताबड़तोड़ बैटिंग का नज़ारा देखने को मिला

वेस्टइंडीज़ को बेहतरीन शुरुआत मिली थी, लेकिन बीच-बीच में उसके विकेट गिरते गए. हालांकि अंत में रॉवमैन पावेल (23 रन) और शिमरोन हेटमायर (20 रन) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत स्कोर 164 रनों तक पहुंच पाया. इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर आखिर में 19 बॉल पर 34 रनों की पार्टनरशिप की.

वेस्टइंडीज़ की ओर से काइल मेयर्स ने 73 रनों की बड़ी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के भी जमाए. जबकि टीम इंडिया की ओर से इस मैच में भुवनेश्वर कुमार को दो विकेट मिले, जबकि हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह को 1-1 विकेट मिला. 

वेस्टइंडीज़ की पारी- 164/5 (20 ओवर)

पहला विकेट-
ब्रैंडन किंग (20 रन) 7.2 ओवर, 57/1
दूसरा विकेट- निकोलस पूरन (22 रन) 14.4 ओवर, 107/2
तीसरा विकेट- काइल मेयर्स (73 रन) 16.2 ओवर, 128/3
चौथा विकेट- रॉवमैन पावेल (23 रन) 19.3 ओवर, 162/4
पांचवां विकेट- शिमरोन हेटमायर (20 रन) 19.5 ओवर, 163/5

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह

वेस्टइंडीज़ की प्लेइंग-11: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, डिवोन थॉमस, रॉवमैन पावेल, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय, डोमिएक ड्रेक्स 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement