scorecardresearch
 

आज 18 नवंबर 2021 का कन्या राशिफल, लक्ष्य पर फोकस रखें, धैर्य से काम लें

Kanya Rashifal 18 november 2021: कन्या (Virgo) राशि के जातकों के सफलता का प्रतिशत सामान्य रहेगा. भावनाओं पर नियंत्रण बढ़ेगा. सेहत पर ध्यान देंगे. आर्थिक मामलों में सावधानी बढ़ाएंगे. मित्रों कुटुम्बियों का सहयोग बना रहेगा. देर रात तक न जागें. खानपान का ध्यान रखें.

Advertisement
X
Kanya Rashifal 18 november 2021
Kanya Rashifal 18 november 2021

कन्या- अप्रत्याशित घटनाक्रम कार्यकलाप प्रभावित कर सकता है. संकल्पवान बने रहें. सफलता का प्रतिशत सामान्य रहेगा. भावनाओं पर नियंत्रण बढ़ेगा. सेहत पर ध्यान देंगे. आर्थिक मामलों में सावधानी बढ़ाएंगे. मित्रों कुटुम्बियों का सहयोग बना रहेगा. देर रात तक न जागें. खानपान का ध्यान रखें.

धनलाभ- योजनानुसार आगे बढ़ते रहें. लक्ष्य पर फोकस रखें. आर्थिक मामलों में आकस्मिकता रहेगी. धैर्य से काम लें. पेशेवर रहें. रुटीन बेहतर रखें.

प्रेम मैत्री- सभी को सुन समझकर बात रखेगे. भावुकता की अपेक्षा तार्किकता पर जोर बढ़ाएंगे. परिजनों की सलाह सुनेंगे. संतान और प्रेम के मामले संवरेंगे.

स्वास्थ्य-  मनोबल बना रहेगा. अपनों का सहयोग पाएंगे. खानपान का ध्यान रखेंगे. मौसमी सावधानी बढ़ाएं.

शुभ अंक- 6 और 7

शुभ रंग- खाकी

आज का उपाय- विष्णुजी की पूजा वंदना करें. यथायोग्य सहयोग करें. गजेंद्रमोक्ष स्त्रोत्रम का पाठ करें.

अपनी राशि से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें

 

 

Advertisement
Advertisement