scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

साल का पहला चंद्र ग्रहण आज, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

साल का पहला चंद्र ग्रहण आज, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
  • 1/12
मेष- शुभ सूचना मिलेगी. काम की प्रशंसा होगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. शुभ रंग सफेद और भाग्य प्रतिशत 70 होगा.
साल का पहला चंद्र ग्रहण आज, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
  • 2/12
वृषभ- सेहत अच्छी रहेगी. मानसिक चिंताएं दूर होंगी. रिश्तों की समस्या हल होगी. शुभ रंग हरा और भाग्य प्रतिशत 80 होगा.
साल का पहला चंद्र ग्रहण आज, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
  • 3/12
मिथुन- नौकरी में बदलाव के योग हैं. समस्याएं हल होंगी. रिश्तों में मधुरता आएगी. शुभ रंग क्रीम और भाग्य प्रतिशत 90 होगा.
Advertisement
साल का पहला चंद्र ग्रहण आज, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
  • 4/12
कर्क- दिन आलस्य से भरा रहेगा. काम टालते रहेंगे. सोच- समझकर निर्णय लें. शुभ रंग लाल और भाग्य प्रतिशत 60 होगा.
साल का पहला चंद्र ग्रहण आज, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
  • 5/12
सिंह- उपहार और सम्मान का लाभ मिलेगा. परिवार के कार्यों में व्यस्त रहेंगे. नई जिम्मेदारी न लें. शुभ रंग धानी और भाग्य प्रतिशत 70 होगा.
साल का पहला चंद्र ग्रहण आज, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
  • 6/12
कन्‍या- सेहत में सुधार होगा. धन लाभ के योग हैं. संपत्ति का लाभ हो सकता है. शुभ रंग सफेद और भाग्य प्रतिशत 80 होगा.
साल का पहला चंद्र ग्रहण आज, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
  • 7/12
तुला- दौड़- भाग बढ़ी रहेगी. करियर में लाभ के योग हैं. संतान की उन्नति होगी. शुभ रंग लाल और भाग्य प्रतिशत 75 होगा.
साल का पहला चंद्र ग्रहण आज, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
  • 8/12
वृश्चिक- सेहत का ध्यान रखें. करियर में लापरवाही न करें. शिव मंत्र का जाप करें. शुभ रंग पीला और भाग्य प्रतिशत 60 होगा.
साल का पहला चंद्र ग्रहण आज, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
  • 9/12
धनु- करियर में बड़ी सफलता मिलेगी. रुके हुए काम पूरे होंगे. विवाह तय हो सकता है. शुभ रंग नीला और भाग्य प्रतिशत 70 होगा.
Advertisement
साल का पहला चंद्र ग्रहण आज, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
  • 10/12
मकर- नया काम शुरू न करें. करियर को लेकर लापरवाही न करें. वैवाहिक जीवन में शांति रखें.  शुभ रंग आसमानी और भाग्य प्रतिशत 65 होगा.
साल का पहला चंद्र ग्रहण आज, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
  • 11/12
कुंभ- मानसिक तनाव कम होता जाएगा. कार्यक्षेत्र में सुधार होगा. मान- सम्मान बढ़ेगा. शुभ रंग पीला और भाग्य प्रतिशत 75 होगा.
साल का पहला चंद्र ग्रहण आज, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
  • 12/12
मीन- काफी दौड़ भाग रहेगी. सेहत का ध्यान रखें. धन के लेन- देन में सावधानी रखें. शुभ रंग नारंगी और भाग्य प्रतिशत 60 होगा.
Advertisement
Advertisement