दिल्ली में दंगों को लेकर जोरदार सियासत, संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का जोरदार बवाल. दिल्ली दंगों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर अड़ा विपक्ष, संसद में जमकर नारेबाजी. संसद में विपक्ष के हंगामे के बीच बीजेपी का पलटवार, संजय जायसवाल बोले- भड़काती हैं कांग्रेस की माता. संजय जायसवाल के बयान पर कांग्रेस आगबबूला, लोकसभा में धक्का-मुक्की के हालात. राज्यसभा में विपक्ष ने की दिल्ली दंगों पर चर्चा की मांग, पूछा- तीन दिन तक क्यों सोती रही सरकार. विपक्ष के हंगामे के बीच संसद में बीजेपी ने कांग्रेस को याद दिलाए 84 के दंगे, कहा- तीन हजार हत्या करने वाले कर रहे हैं बवाल.
The violence of Delhi caused ruckus in parliament today as members of the government and the opposition engaged in scuffles, demanded resignation of the home minister and caused a series of adjournments. Watch the video to keep a tab on other important news of the day.