scorecardresearch
 

अब बिहार में भी बनेगा बागेश्वर मठ... धीरेंद्र शास्त्री बोले- इस राज्य का कर्जा हम कभी नहीं चुका पाएंगे

Dhirendra Shastri: बागेश्वर महाराज सनातन महाकुंभ पटना से शाम को वापस अपने छतरपुर स्थित धाम पहुंचे, जहां उन्होंने दिव्य दरबार लगाया. दरबार के प्रारंभ में कहा कि बिहार का कर्जा हम कभी नहीं चुका पाएंगे.

Advertisement
X
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री.
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री.

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में सनातन महाकुंभ में शामिल होने के लिए गए थे. वहां बागेश्वर महाराज और गुरु रामभद्राचार्य जी सहित 500 से अधिक साधु-संत शामिल हुए. 

इस दौरान बागेश्वर महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा, ''अगर हिंदू राष्ट्र की शुरुआत होगी तो वह पहला राज्य बिहार होगा. पटना में हम 'राजनीति' नहीं, 'रामनीति' के चक्कर में आए. बिहार चुनाव के बाद बिहार में पद यात्रा करेंगे, जातिवाद पर नहीं, राष्ट्रवाद जिएंगे और कुछ लोग तिरंगा में चांद देखना चाहते हैं, हम चांद पर तिरंगा देखना चाहते हैं.'' 

बागेश्वर महाराज सनातन महाकुंभ पटना से शाम को वापस अपने छतरपुर स्थित धाम पहुंचे, जहां उन्होंने दिव्य दरबार लगाया.

दरबार के प्रारंभ में कहा कि बिहार का कर्जा हम कभी नहीं चुका पाएंगे, जब हमें मौका मिलता है तब हम बिहार चले जाते हैं. हमने रास्ते में चेलों से कहा कि एक मठ बिहार में भी होना चाहिए, 5-6 महीनों में निर्णय लेंगे कि बिहार में कहां मठ बनेगा. 

शास्त्री ने कहा कि मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा क्षेत्र के लोग बड़ी दूर से 2-3 ट्रेनों को बदलकर बागेश्वर धाम (मध्य प्रदेश) आते हैं. 10-15 दिन उनको पहुंचने में लग जाते हैं. उनके ही क्षेत्र में बागेश्वर हनुमान का विग्रह स्थापित करेंगे. हालांकि, जो सामर्थ्यवान हैं, वो यहां आ जाएंगे, बाकी 6-7 महीने में हम वहां पहुंच ही जाया करेंगे.

Advertisement

भारत से 11,000 किमी दूर, फिजी देश में बागेश्वर मठ का कार्य प्रारंभ है. अब बागेश्वर महाराज ने बिहार राज्य में भी बागेश्वर मठ बनाने की बात कही.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement