Viral Chutkule: स्पोंडलाइटिस या कमर के दर्द जैसे दर्द से आराम पाने के लिए हंसना भी एक विकल्प है. डॉक्टर भी लाफिंग थेरेपी की मदद से इन रोगों में रोगियों का इलाज करने की कोशिश करते हैं हम आपके लिए कुछ ऐसे चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने से आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
> गटरू दारु पीकर कार चला रहा था.
पुलिस- निकल बाहर
गटरू- सॉरी सर
पुलिस- दारू पीके गाड़ी चलाता है, मुंह खोल
गटरू- अरे नहीं साहब पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे.
> टीटू- यार आज बहुत दुखी हूं,
दोस्त- टेंशन में क्यों हो?
टीटू यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी के लिए 2 लाख रुपए उधार दिए थे.
अब उसे पहचान नहीं पा रहा हूं.
> पत्नी- शादी से पहले तुम मुझे होटल, सिनेमा और न जाने कहां-कहां घुमाते थे...
शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते...
पति- कभी चुनाव के बाद प्रचार देखा है.
> बैंक लूटने के बाद...
डाकू- तुमने मुझे देखा.
कर्मचारी- हां
डाकू ने कर्मचारी को गोली मारकर एक आदमी से पूछा- तुमने कुछ देखा...
आदमी- नहीं, पर मेरी पत्नी ने देखा है, साथ में कह रही है पुलिस को भी बताएगी.
> शौंटी - पहले मुझे लगता था कि मैं
सारा काम सही से करता हूं...
और...
मुझसे कभी कोई गलती नहीं होती...
फिर एक दिन मेरी शादी हो गई...!!!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)