scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक ने 3डी तकनीक से की मोदी के परिवार से बात

आजतक ने 3डी तकनीक से की मोदी के परिवार से बात

आपको याद होगा कि मोदी ने 3 डी होलोग्राफिक तकनीक के जरिए जबरदस्त चुनाव प्रचार किया था. एक ही झटके में उन्होंने ना सिर्फ कई जगह अपना संदेश पहुंचा दिया बल्कि इसके जरिए उन्होंने युवाओं को भी अपना मुरीद बनाया. ऐसी में आज तक ने भी 3 डी होलोग्राफिक तकनीक के जरिए अहमदाबाद को दिल्ली में उतारने की कोशिश की. इस तकनीक के जरिए मोदी के परिवार के कई सदस्यों से बातचीत की.

Advertisement
Advertisement