scorecardresearch
 

सीएम योगी की बहन शशि से मिलीं पीएम की बहन बसंती बेन, देखिए तस्वीरें

पीएम नरेंद्र मोदी की बहन बसंती बेन पति हंसमुख व अन्य लोगों के साथ नीलकंठ मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं. इसके बाद बसंती बेन कोठार गांव स्थित पार्वती मंदिर पहुंचीं. यहां उन्होंने मंदिर परिसर में संचालित दुकान में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की बहन शशि देवी से भी मुलाकात की.

Advertisement
X
पीएम मोदी की बहन ने सीएम योगी की बहन से की मुलाकात.
पीएम मोदी की बहन ने सीएम योगी की बहन से की मुलाकात.

सावन में तीर्थनगरी ऋषिकेश से सटे पौड़ी के नीलकंठ मंदिर में शिवभक्तों को तांता लगता है. भारी संख्या में देश के अलग-अलग राज्यों के लोग यहां पहुंचते हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन बसंती बेन पति हंसमुख व अन्य लोगों के साथ दर्शन करने पहुंचीं.

इसके बाद बसंती बेन कोठार गांव स्थित पार्वती मंदिर पहुंचीं. यहां उन्होंने मंदिर परिसर में संचालित दुकान में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की बहन शशि देवी से भी मुलाकात की.

उन्होंने परिवार के लोगों का हाल जाना. इसके साथ ही अन्य विषयों पर भी चर्चा की. पीएम और सीएम की बहनों की इस मुलाकात को कैमरे में भी कैद किया गया, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं.

PM Modi sister Basanti Ben and CM Yogi sister Shashi Meet 1

बता दें कि पीएम मोदी और सीएम योगी का परिवार काफी सादगी से रहता है. बात करें सीएम योगी और उनके परिवार की तो आदित्यनाथ ने 21 साल की उम्र में परिवार छोड़ दिया था और गोरखपुर चले गए थे.

PM Modi sister Basanti Ben and CM Yogi sister Shashi Meet 1

संन्यास लेने के बाद उनका नाम और ठिकाना भी बदल गया. उत्तराखंड के पंचूर गांव के अजय सिंह बिष्ट योगी आदित्यनाथ हो गए.

Advertisement

PM Modi sister Basanti Ben and CM Yogi sister Shashi Meet 1

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के रहने वाले योगी आदित्यनाथ चार भाई और तीन बहनों में दूसरे नंबर के भाई हैं. उनका जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले एक छोटे से गांव पंचूर में हुआ था. वर्तमान में वो देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं.

PM Modi sister Basanti Ben and CM Yogi sister Shashi Meet

बीते साल योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे थे. गांव पहुंचते ही उन्होंने मां से आशीर्वाद लिया था. इसके बाद गांववालों से मिले थे. इस बीच सीएम योगी की बहन शशि ने कहा था कि सब लोग बहुत खुश हैं. हर कोई आकर उनसे मिल रहा है. उनसे आशीर्वाद ले रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement