scorecardresearch
 

वर्ल्ड रिकॉर्ड के बाद आज आदिवासियों संग दिवाली मनाएंगे योगी आदित्यनाथ

वनटांगियों को अंग्रेज दूर दराज से क्षेत्रों से लाये और पूरा जंगल इन्हीं वन टांगिया लोगों ने लगाया, जिसे आज कुष्महि जंगल कहा जाता हैं. आजादी के 70 साल बाद भी वनटांगिया सभी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं.

Advertisement
X
यूपी CM योगी आदित्यनाथ
यूपी CM योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदिवासियों के बीच दिवाली मनाएंगे. सैकड़ो सालों से गोरखपुर के आसपास जंगलों में बसे आदिवासी वनटांगि‍याओं के साथ योगी दिवाली मनाएंगे. गोरखपुर योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि है.  

बता दें कि अंग्रेजों के दौरान पहाड़ों से ला कर बसाए गए ये वनटांगिया आज भी जंगल में रहते हैं और तमाम सरकारी सुविधाओं से दूर है. योगी आदित्यनाथ हर साल इनके बीच दिवाली मनाते रहे हैं, लेकिन आज पहली बार बतौर मुख्यमंत्री इन आदिवासियों के साथ होंगे. योगी आदित्यनाथ इनके साथ दिवाली मनाने के दौरान इनके लिए कई सरकारी योजनाओं का ऐलान भी करेंगे. वनटांगियो ने अपने इलाके में योगी के आगमन को लेकर जबरदस्त तैयारी की है.

वनटांगियों को अंग्रेज दूर दराज से क्षेत्रों से लाये और पूरा जंगल इन्हीं वन टांगिया लोगों ने लगाया, जिसे आज कुष्महि जंगल कहा जाता हैं. आजादी के 70 साल बाद भी वनटांगिया सभी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं.  

Advertisement

योगी आदित्यनाथ जब से सांसद हुए तब से इन वन टांगिया के लिए सड़क पर धरना प्रदर्शन किया और हमेशा इनके साथ ही दिवाली मनाई. अब मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ इन्हीं वन टांगिया के बीच दिवाली के दिन पुनः उपस्थित रहेंगे और जश्न मनाएंगे. इन आदिवासियों के बीच योगी प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना सरीखे कई योजनाओं के लाभ का ऐलान करेंगे.

Advertisement
Advertisement