scorecardresearch
 

पत्‍नी अवैध संबंधों में रोड़ा बनी तो तेजाब डाल दिया

अवैध संबंधों में रोडा बनने पर युवक ने पत्‍नी के साथ मारपीट की और उसके ऊपर तेजाब डाल दिया. सास ने तुरंत पानी डालकर तेजाब धोया और उसके कपड़े बदल दिए. उसके सीने एवं हाथ पैरों पर फफोले पड़ गए हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अवैध संबंधों में रोडा बनने पर युवक ने पत्‍नी के साथ मारपीट की और उसके ऊपर तेजाब डाल दिया. सास ने तुरंत पानी डालकर तेजाब धोया और उसके कपड़े बदल दिए. उसके सीने एवं हाथ पैरों पर फफोले पड़ गए हैं.

पुलिस ने बताया कि उस्मानपुर दिल्ली के निवासी असलम ने अपनी 23 साल की बेटी राबिया की शादी अप्रैल 2011 में लोनी निवासी इमरान के साथ की थी. असलम ने आरोप लगाया कि इमरान के किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध हैं, जिसके चलते पति-पत्‍नी के बीच अक्सर विवाद रहता है. राबिया ने पति, सास, ससुर तथा देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Advertisement
Advertisement