scorecardresearch
 

लखनऊ: मामा ने भांजी पर फेंका तेजाब

तेजाब हमले की घटनाएं रुक नहीं रहीं. ताजा मामला यूपी की राजधानी लखनऊ का है जहां एक चचेरे मामा ने ही अपनी भांजी को तेजाब फेंककर झुलसा दिया.

Advertisement
X
Uttar Pradesh Map
Uttar Pradesh Map

तेजाब हमले की घटनाएं रुक नहीं रहीं. ताजा मामला यूपी की राजधानी लखनऊ का है जहां एक चचेरे मामा ने ही अपनी भांजी को तेजाब फेंककर झुलसा दिया.

लखनऊ के आशियाना नगर में 16 साल की सुषमा (बदला हुआ नाम) घर से कोचिंग के लिए निकली थी तभी रास्ते में उसका मामा मिल गया और उसे गाड़ी में बैठाकर एक सुनसान जगह पर ले गया. सुषमा जब तक कुछ समझ पाती आरोपी ने उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया जिससे वो बुरी तरह झुलस गई. इसके बाद आरोपी मौका-ए-वारदात से भाग खड़ा हुआ.

पीड़ित का इलाज लखनऊ के सिविल अस्पताल में चल रहा है. पुलिस के मुताबिक आरोपी आए दिन पीड़िता को परेशान करता रहता था. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है. पुलिस ने आरोपी के पासपोर्ट को भी रद्द करने का आवेदन दे दिया है ताकि वो देश के बाहर न भाग सके.

Advertisement
Advertisement