scorecardresearch
 

'जो हश्र कृषि कानूनों का हुआ वही CAA-NRC का होगा', मोदी-योगी पर भड़के मुनव्वर राणा

Munawwar Rana on CAA-NRC: शायर मुनव्वर राणा एक बार फिर केंद्र सरकार पर भड़के हैं. उन्होंने कहा कि जो हश्र कृषि कानूनों का हुआ, वही CAA-NRC का भी होगा. उन्होंने कहा कि ये कानून मुस्लिमों से दुश्मनी निकालने के लिए बनाए गए हैं.

Advertisement
X
मुनव्वर राणा ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर भड़ास निकाली है. (फाइल फोटो)
मुनव्वर राणा ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर भड़ास निकाली है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'CAA-NRC का वही होगा जो दुनिया चाहेगी'
  • यूपी में अब दंगा नहीं, कत्लेआम होता है- मुनव्वर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के तीन कृषि कानूनों को वापस (Farm Laws Repealed) लेने के ऐलान के बाद अब देश में फिर से CAA-NRC को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. इसमें अब शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) भी कूद गए हैं. उन्होंने कहा कि जो हाल कृषि कानूनों का हुआ, वही हाल CAA और NRC का भी होगा. उन्होंने कहा कि ये कोई कानून नहीं हैं, बल्कि ये मुसलमानों से दुश्मनी निकालने के लिए लाए गए हैं. 

कृषि कानूनों की वापसी (Farm Laws Scrap) के सवाल पर मुनव्वर राणा ने कहा कि मैं इस फैसले से बहुत खुश हूं और मैं उन्हें (पीएम मोदी) बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं. मुनव्वर राणा ने कहा कि पीएम कहते हैं मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई होगी, जबकि कहा ये जा सकता है कि हमसे कोई गुनाह हो गया था जिससे 700 किसान खत्म हो गए. राणा ने कहा दूसरे देश की बात होती तो वहां पर उसको फांसी दे दी जाती. अब उनकी जिम्मेदारी बनती है कि पब्लिक केयर फंड से पैसा निकाल कर किसानों को एक-एक करोड़ दिया जाए. 

शायर ने ये भी कहा कि ये काम तो जिन्ना का था कि उसने देश के दो टुकड़े करवा दिए और आपका काम जोड़ना है न कि तोड़ना.

ये भी पढ़ें-- मुनव्वर राना का विवादों से रहा है पुराना नाता! जानिए कब-कब सुर्खियों में रहे मशहूर शायर

Advertisement

'मुस्लिमों से दुश्मनी के लिए बनाया है CAA-NRC'

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स (NRC) के बारे में बोलते हुए मुनव्वर राणा ने कहा कि ये कोई कानून नहीं हैं, बल्कि मुस्लिमों से दुश्मनी निकालने के लिए बनाया गया है. उन्होंने कहा कि अमित शाह (Amit Shah) जो CAA और NRC कानून लेकर आए, उसमें हमारे बहुत सारे लोग मारे गए और बहुत नुकसान हुआ. उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) कहते हैं कि हमारे यहां एक भी दंगा नहीं हुआ, हम भी यही कहते हैं. अब यहां दंगा नहीं होता बल्कि सीधे कत्लेआम होता है.

उन्होंने कहा कि भारत की धरती हर सदी में खून मांगती है. महाभारत में भी कितनों का खून बहा. ये उपजाऊ इसलिए है क्योंकि ये खून मांगती है. उन्होंने कहा कि CAA-NRC का वही होगा जो दुनिया चाहेगी, मोदी के चाहने से कुछ नहीं होगा. 

मुनव्वर राणा ने कहा कि जिन्ना ने बंटवारा करवा दिया लेकिन पहले हम हिंदुओं के साथ ही रहा करते थे. जो लोग हमारे लिए नमाज पढ़ने के लिए कमरा साफ करवा देते थे. वो हिंदुस्तान अब कहां है? उन्होंने कहा कि अब हिंदुस्तान को बर्बाद किया जा रहा है और हम ऐसा नहीं होने देंगे.

Advertisement

योगी वसूली के लिए हम पर टैक्स लगा रहेः राणा

मुनव्वर राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमारे लोगों पर टैक्स लगा दिया कि जो नुकसान हुआ है उसको वसूला जाए. मैं पूछता हूं जब योगी जी 40 गाड़ियों के काफिले से निकलते हैं तो सरकार का कोई नुकसान नहीं होता. ये सबसे बड़ा सरकार का नुकसान है जो 4.5 साल से हो रहा है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी बचत करती हैं. उनकी गाड़ी के आगे-पीछे बस एक पुलिस की गाड़ी होती है और कोई नहीं और ऐसे ही वो भ्रमण करतीं हैं. गाड़ियों का खर्च भी जनता का खर्च है. 

 

Advertisement
Advertisement