scorecardresearch
 

जेडी यू की रैली के बहाने अश्‍लील नाच

पटना में आज जेडी-यू की महादलित रैली होने वाली है. इस रैली से राज्य के कोने-कोने से लोग पटना पहुंचे है. इन लोगों के मनोरंजन का भी खास इंतजाम किया गया.

Advertisement
X

पटना में आज जेडी-यू की महादलित रैली होने वाली है. इस रैली से राज्य के कोने-कोने से लोग पटना पहुंचे है. इन लोगों के मनोरंजन का भी खास इंतजाम किया गया.

जेडी यू के एक विधायक  ने  रैली के लिए अपने इलाके से भीड़ बुलाई है. रैली के ठीक पहले की रात विधायक जी ने लोगों के मनोरंजन के लिए बार बालाओं को बुला लिया और सुध-बुध खोकर थिरकने लगे .

पटना में विधायक आवास पर लगातार फूहड़पन और अश्लीलता की हदें पार हो गयी लेकिन विधायक जी की नजर में तो जैसे कुछ हुआ ही नहीं और वो महफिल का मनोरंजन करते रहे.

Advertisement
Advertisement