scorecardresearch
 

NewsWrap: एयर स्ट्राइक के दौरा बालाकोट में एक्टिव थे 280 फोन, पढ़ें बड़ी खबरें

बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बड़ा खुलासा हुआ है. हमले से पहले जांच एजेंसियों को जैश के कैंप में 280 से ज्यादा मोबाइल फोन एक्टिव मिले थे. इससे साफ होता है कि भारतीय वायुसेना ने जिस समय बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर हमला किया, उस समय वहां पर 280 से ज्यादा आतंकी मौजूद थे. एक साथ पढ़िए सोमवार शाम की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (इंडिया टुडे आर्काइव)
प्रतीकात्मक तस्वीर (इंडिया टुडे आर्काइव)

1- बालाकोट में एयर स्ट्राइक के दौरान जैश कैंप में एक्टिव थे 280 मोबाइल

भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर की गई एयर स्ट्राइक में 280 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने का सबूत आमने आया है. नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (NTRO) के सर्विलांस से खुलासा हुआ है कि जब बालाकोट में भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक की, उस समय वहां पर 280  से ज्यादा मोबाइल फोन एक्टिव थे. इससे साफ होता है कि भारतीय वायुसेना ने जिस समय बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर हमला किया, उस समय वहां पर 280 से ज्यादा आतंकी मौजूद थे.

2- EXCLUSIVE: बालाकोट में ऐसे चल रही थी जैश की आतंकी फैक्ट्री, हैरान कर देने वाला सच

भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को एयरस्ट्राइक करके पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकियों के कैंप को तबाह कर दिया. इस कैंप में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती थी. बताया जा रहा है कि यहां पर भारत या पीओके से लड़कों को लाया जाता था और उन्हें फिदायीन बनाया जाता था. इस आतंकी ट्रेनिंग में 600 से ज्यादा आतंकी एक साथ 5 से 6 बड़ी बिल्डिंग में रहते थे. इन आतंकियों को मदरसा आयशा सादिक की आड़ में फिदायीन हमले करने की ट्रेनिंग दी जाती थी.  

Advertisement

3- गोवा के मंत्री बोले- पर्रिकर को है एडवांस स्टेज का कैंसर, फिर भी कर रहे काम

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर बीमार हैं और इस स्थिति में भी काम कर रहे हैं. उनकी बीमारी को लेकर तमाम तरह की अटकलेबाजियां लगाई जाती रही हैं, लेकिन अभी तक साफ तौर पर कुछ भी सामने नहीं आ पाया. पहली बार गोवा के कैबिनेट मंत्री विजय सरदेसाई ने बताया है कि मुख्यमंत्री पर्रिकर का कैंसर एडवांस स्टेज में है, इसके बावजूद वह राज्य की जनता के लिए काम कर रहे हैं.

4- भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए BJD के पूर्व सांसद बैजयंत पांडा

बीजू जनता दल के पूर्व सांसद बैजयंत पांडा आज यानी सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में पांडा ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी में शामिल होने के बाद जय पांडा ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की.

5- थम गया 33 सालों का सफर, Maruti की Gypsy हुई बंद

मारुति सुजुकी ने भारत में Gypsy के प्रोडक्शन को बंद कर दिया है. Maruti Gypsy की लॉन्चिंग भारत में 1985 में हुई थी और अब करीब 33 सालों के प्रोडक्शन के बाद कंपनी ने आखिरकार इस ऑफ रोड कार को बनाना बंद कर दिया है. Gypsy भारत में मारुति सुजुकी की सबसे पुरानी कारों में से एक है.

Advertisement
Advertisement