scorecardresearch
 

नतीजों पर विपक्षियों का बीजेपी पर निशाना, बोले- यह अहंकार की हार

छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की हार लगभग तय है. रुझान के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने कहा कि लोग निराश हैं. 2019 में भी मोदी सरकार को लोग जवाब देंगे.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो-PTI)
पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो-PTI)

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव का परिणाम लगभग साफ हो गया है. छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस, तेलंगाना में टीआरएस और मिजोरम में एमएनएफ की सरकार बननी लगभग तय है. हिंदी भाषी तीन बड़े राज्यों (छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान) में बीजेपी की हार होती देख विपक्षियों ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. पढ़िए राजनीतिक टिप्पणियां

राम जेठमलानी, राजनीतिज्ञ

वरिष्ठ नेता और वकील राम जेठमलानी ने आज तक से बातचीत में कहा कि पांच राज्यों के चुनाव के जो नतीजे हैं, उसमें मोदी की लहर में कमी आई है. राहुल गांधी के सवाल पर राम जेठमलानी ने कहा कि यह लड़का ऐसा है जो कुछ साइलेंट रहता है और सही तरीके से काम कर रहा है.

मनोज झा, नेता, आरजेडी

आरजे़डी नेता मनोज झा ने कहा कि इस मुल्क के लोग अहंकार और सत्ता का गुरूर पसंद नहीं करते है. यह अहंकार बीजेपी के बड़े नेताओं से लेकर छोटे नेताओं तक है. आपने यह भी देखा कि मौलिक मुद्दों पर इस सरकार ने कोई भी फैसला नहीं लिया. 5 उद्योगपतियों के गोद में खेल रही सरकार थी. आवाम को यह सहन नहीं हुआ मैसेज यह साफ है कि आपकी पेटी बांधने का समय हो चुका है.

Advertisement

डीपी त्रिपाठी, नेता, एनसीपी

राज्यसभा सांसद डीपी त्रिपाठी ने कहा कि मैं शुरू से कह रहा था कि इन तीनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी की पराजय होगी. मध्यप्रदेश में जो संघर्ष चल रहा है वहां भी कांग्रेस ही जीतेगी. बाकी राज्यों में स्पष्ट है कि किस तरीके से बीजेपी का सफाया हो गया है. वह आपके सामने यह सिर्फ राज्य सरकारों पर ही जनता की राय नहीं है बल्कि केंद्र सरकार के कामों और उसकी नाकामियों पर जनता की राय है.

बीके हरिप्रसाद, कांग्रेस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा कि 56 इंच के नेता के लिए उसका अहंकार और उसके कामों पर बहुत बड़ा थप्पड़ लगा है, जो उनके चाणक्य बिलो द बेल्ट बात करते थे उनको भी बड़ा झटका लगेगा.

गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस

पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि इन तमाम चोरियों के बावजूद भी कांग्रेस लगातार आगे बढ़ रही है, इससे साफ जाहिर होता है कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ देश में कितनी निराशा है, मई में जब तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र से खत्म नहीं होती है तब तक यह निराशा बरकरार रहेगी.

मीसा भारती, आरजेडी

आरजेडी नेता मीसा भारती ने कहा है कि राहुल गांधी को हम इसके लिए बधाई देते हैं उन्होंने अलग-अलग दलों पर आस्था जताई है. कहीं ना कहीं 2019 के चुनाव बिल्कुल करीब हैं, वैसे में हमें लगता है कि एक महागठबंधन के तहत हम इन चुनाव को भी जीत सकते हैं.

Advertisement

संजय सिंह, आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा कि परिणाम यह संदेश देते हैं कि जनता का पेट जुमलों से भरने वाला नहीं है. राम के नाम पर नहीं काम के नाम पर वोट मांगें.

Advertisement
Advertisement