scorecardresearch
 

रेडवाइन करता है मधुमेह पर काबू

जाम पर जाम छलका कर अपनी रातें रंगीन करने वाले लोगों के लिये खुश खबरी. एक नये अध्ययन के मुताबिक रोज एक छोटी गिलास रेडवाइन पीने से मधुमेह नियंत्रण में रहता है.

Advertisement
X

जाम पर जाम छलका कर अपनी रातें रंगीन करने वाले लोगों के लिये खुश खबरी. एक नये अध्ययन के मुताबिक रोज एक छोटी गिलास रेडवाइन पीने से मधुमेह नियंत्रण में रहता है.

वियना के नैचुरल रिसोर्स एंड एप्लाइड लाइफ साइंसेज विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के एक दल ने पाया कि रेड वाइन के अंदर कई ऐसे रसायन होते हैं जो शरीर को खून के अंदर शर्करा की मात्रा को नियंत्रित करने में मदद करते हैं.

शोधकर्ताओं ने कहा कि केवल एक गिलास रेडवाइन प्रतिदिन पीने से मधुमेह नियंत्रण में रहता है . लेकिन शोध में शराब के शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है.

Advertisement
Advertisement