scorecardresearch
 

फोन टैपिंग: कांग्रेस पर बरसे गजेंद्र सिंह, कहा- वॉयस सैंपल देने को तैयार, जांच हुई तो गिरेगी गहलोत सरकार

राजस्थान में टेलीफोन टैपिंग को लेकर जारी सियासी रार अब खत्म होती नजर नहीं आ रही है. कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा है कि वे अपना वॉयस सैंपल, राज्य के किसी भी जिले की पुलिस को देने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत. (फाइल फोटो-PTI)
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टेलीफोन टैपिंग का फिर राजस्थान में उठा मुद्दा
  • गजेंद्र सिंह के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन जारी
  • गहलोत सरकार पर जमकर बरसे गजेंद्र सिंह

राजस्थान में टेलीफोन टैपिंग पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस में सियासी घमासान जारी है. कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को वॉयस सैंपल नहीं देने पर भगोड़ा बताया है. जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह ने कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी के चैलेंज को स्वीकारते हुए कहा है कि वे वॉयस सैंपल देने के लिए तैयार हैं.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के साथ कथित ऑडियो में बातचीत करने वाले कांग्रेसी विधायक अब सीएम अशोक गहलोत के खेमे में चले गए हैं. सरदारशहर के विधायक भंवरलाल शर्मा ने कहा था कि उन्होंने बीजेपी नेता से कोई बातचीत नहीं की थी. हां कांग्रेस के वल्लभ नगर के दिवंगत विधायक और गजेंद्र सिंह से बातचीत करते थे. वे उस वक्त सचिन पायलट के साथ मानेसर के होटल में थे.

अगर गजेंद्र सिंह शेखावत अपना वॉयस सैंपल देते हैं, तो मुसीबतें कांग्रेस की भी बढ़नी तय हैं. कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा की भी वॉयस सैंपल ली जाएगी, जबकि भंवरलाल शर्मा, सचिन पायलट को छोड़कर मुख्यमंत्री गहलोत के साथ आ गए हैं.

भीलवाड़ा में आपातकाल के दौरान जेल गए कार्यकर्ताओं के सम्मान में बीजेपी ने समारोह सभा रखी थी. कार्यक्रम में शामिल होने आए गजेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि अगर फोन टैपिंग केस की सही जांच हो तो राजस्थान की सरकार गिर जाएगी. केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि राजस्थान सरकार ने जिस मुकदमे की चर्चा की और वॉयस सैंपल मांगने के लिए जो केस किया, ठीक 15 दिन बाद उसे वापस ले लिया गया.

फोन टैपिंग केस: कांग्रेस-BJP में जमकर बयानबाजी, गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया किसे कहते हैं भगोड़ा 

Advertisement

पुलिस को वॉयस सैंपल देने के लिए तैयार!

उन्होंने कहा, 'अब केस वापस लेने के बाद भी राजस्थान की पुलिस मुझसे वॉयस सैंपल मांगती है तो मैं तैयार हूं. एक तरफ दिल्ली की पुलिस महेश जोशी को तलब कर रही है और कहीं नहीं जाने की बहानेबाजी कर रही है, वहीं दूसरी तरफ मुझपर कोई केस नहीं है. राजस्थान के किसी भी जिले की पुलिस अगर मुझसे पूछताछ करना चाहती है या वॉयस सैंपल लेना चाहती है तो मैं सहर्ष तैयार हूं.'

केंद्रीय मंत्री की पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक.


केंद्रीय मंत्री ने अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अघोषित रूप से, अवैधानिक रूप से वैधानिक शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए सरकार लोगों के फोन टैप करा रही है. लोकतंत्र में इससे बड़ा अपराध नहीं हो सकता है. 

...तो गिर जाएगी गहलोत सरकार!

उन्होंने कहा, 'यह जो घबराहट, बौखलाहट, खिसियाहट और खीज महेश जोशी और डोटासरा साहब के शब्दों में दिखाई दे रही है, यह बेहवजह नहीं है. महेश जोशी कानून के ज्ञाता हैं. वे इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि अगर इसकी जांच हुई तो राजस्थान सरकार दोषी होगी. राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार को जाना पड़ेगा.' वहीं कांग्रेस ने जयपुर में लगातार दूसरे दिन भी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतले फूंके. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement