scorecardresearch
 

सूरत में गरबे की धुन पर थिरके राघव चड्ढा, निकाला भव्य रोड शो, लोगों ने फूल बरसा कर किया स्वागत

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और गुजरात के AAP सह प्रभारी राघव चड्ढा इन दिनों गुजरात में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी क्रम में सूरत पहुंचकर उन्होंने भव्य रोड शो निकाला. लोगों ने राघव चड्ढा के रोड शो पर फूल बरसाए और उनका स्वागत किया. इसके बाद वे सूरत में एक गरबा कार्यक्रम में भी शामिल हुए और गरबे की धुन पर डांस किया.

Advertisement
X
सूरत में गरबे की धुन पर थिरकते आम आदमी पार्टी के गुजरात सह प्रभारी राघव चड्ढा.
सूरत में गरबे की धुन पर थिरकते आम आदमी पार्टी के गुजरात सह प्रभारी राघव चड्ढा.

आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद और गुजरात राज्य के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने सूरत में भव्य रोड शो निकाला. चुनाव प्रचार पर निकले राघव चड्ढा के साथ भारी तादाद में AAP के कार्यकर्ता शामिल हुए. लोगों ने फूल बरसा कर उनका स्वागत किया. 

सूरत के लोगों को संबोधित करते हुए रविवार को राघव चड्ढा ने कहा,'सूरत में लोगों का जोश देख कर गुजरात का मूड समझा जा सकता है.' चड्ढा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा वाले फर्जी सर्वे दिखाकर जीत का दावा कर रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार की एजेंसी IB ने उन्हें गुजरात चुनाव पर एक ऐसी सर्वे रिपोर्ट दी है, जिससे भाजपा की नींद उड़ चुकी है.

रोड शो के दौरान राघव चड्ढा ने कहा कि गुजरात में इस बार बदलाव की लहर है. लोग आम आदमी पार्टी को बदलाव के रूप में देख रहे हैं. गुजरात परिवर्तन की मांग कर रहा है, आम आदमी पार्टी इस रण के लिए पूरी तरह से तैयार है.

अमेरिका

AAP के गुजरात सह प्रभारी ने कहा कि पिछले 27 साल से गुजरात में राज कर रही भाजपा की भ्रष्ट सरकार को हम सब को मिलकर उखाड़ फेंकना है. उन्होंने लोगों से आप की 'ईमानदार और स्थाई सरकार' बनाने की अपील भी की.

Advertisement

अमेरिका

अमेरिका

इससे पहले राघव चड्ढा ने सूरत में आप पार्षदों के साथ बैठक कर आगे की रणनीतियों पर चर्चा की. बैठक के बाद राघव चड्ढा ने कतारगाम पहुंचकर पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने एक नुक्कड़ सभा को भी संबोधित किया.

Advertisement
Advertisement