मुंबई महानगर पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बांद्रा में मीठी नदी के पास शंखनाद किया. कांग्रेस सांसद और मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने जनता की चार्जशीट जारी करते हुए दावा किया कि पिछले चार वर्षों में सरकार ने मुंबई महानगर पालिका के लिए कोई सार्थक कदम नहीं उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सत्ताधारी वर्ग शहर को बेच रहा है.
बीएमसी चुनाव के लिए महाराष्ट्र में जोरदार तैयारियां चल रही हैं. लेकिन, महायुति और महाविकास आघाड़ी दोनों पक्षों के लिए सबसे बड़ी चुनौती सीटों का बंटवारा बनी हुई है. सत्ता में होने के कारण महायुति के लिए कुछ चीजें आसान जरूर हैं, लेकिन कई मुश्किलें भी सामने खड़ी हैं.
मुंबई महानगरपालिका के चुनाव की घोषणा हो चुकी है लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. हर्षिता नार्वेकर जो पहले कोलाबा से पार्षद रह चुकी हैं, वे दूसरी बार चुनाव में भाग लेने की योजना बना रही हैं हालांकि उनकी उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है. हर्षिता ने दावा किया है कि इस चुनाव में महायुति विजेता साबित होगी.
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने विधानसभा सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला किया. उन्होंने सपा पर आरोप लगाया कि वे गुंडागर्दी को बढ़ावा देते हैं और विकास के असली मायने नहीं समझते. इसके अलावा उन्होंने ब्राम्हण विधायकों की मुलाकात पर भी बात की और कहा कि इसे अलग चश्मे से नहीं देखना चाहिए.
महाराष्ट्र की राजनीति में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के एक साथ आने पर शिवसेना UBT के नेता आनंद दुबे ने अपनी प्रतिक्रिया दी. आनंद दुबे ने इस गठबंधन को ऐतिहासिक बताया, कहा कि मुंबई में होली और दिवाली जैसा माहौल है. साथ ही उन्होनें कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि वो मुंबई में टूरिस्ट यानि पर्यटक है और इनका यहा कोई जनाधार नहीं.
केरल में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है. तिरुवनंतपुरम मेयर चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार वीवी राजेश ने जीत हासिल की, जो प्रदेश के किसी भी शहर के मेयर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के हिस्से आई पहली जीत है.
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी की विधायक विजमा यादव का सदन में जिक्र करते हुए कहा कि बेटी चाहे पक्ष में हो या विपक्ष में सरकार का दायित्व है सुरक्षा देना. इसके जवाब में विजमा यादव ने बताया कि CM योगी ने उन्हें मिलने का न्योता दिया था और सुरक्षा का आश्वासन भी दिया था लेकिन अभी तक उनकी सुरक्षा नहीं प्रदान की गई है.
विजमा यादव मामले में समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में खुलकर अपना रुख जाहिर किया है. पूजा पाल ने बताया कि विजमा यादव के सुरक्षा की मांग करने पर सीेम योगी ने कहा कि चाहे बेटी पक्ष की हो या विपक्ष की उनका कर्तव्य है बेटी की रक्षा करना और वो जरुर करेंगे.
ठीक सौ साल पहले देश में दो विपरीत विचारधारा वाले संगठनों की नींव पड़ी थी. कम्युनिस्ट पार्टी और इंडिया (CPI) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS). एक लेफ्ट, तो दूसरा राइट. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी का मातृ संगठन होने के नाते RSS साल भर से अलग अलग राजनीतिक गतिविधियों में छाया हुआ है, जबकि सीपीआई के समर्थकों की रस्मअदायगी भर महसूस होती है.
कोई भी कानून जो सरकार को बिना वारंट गिरफ्तारी का अधिकार देता है उसका दुरुपयोग होना तय होता है. इसके साथ ही अगर वह कानून नॉन बेलेबल है तो अत्याचार होना शामिल हो जाता है. कर्नाटक सरकार द्वारा पारित किए गए एंटी-हेट बिल से ऐसी आशंकाओं के बारे में विपक्षी दल आगाह कर रहे हैं.
Kamal Nath Reply to Vishvas Sarang: मोहन सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कमलनाथ सरकार की कर्ज माफी को 'फर्जी' बताकर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कड़ा पलटवार करते हुए जिलेवार सूची जारी की है और किसानों का अपमान करने के लिए माफी मांगने की मांग की है.
मोदी सरकार के आधा दर्जन मंत्रियों के लिए साल 2026 किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. हरदीप पुरी से लेकर रामदास अठावले, बीएल वर्मा और रवनीत सिंह बिट्टू सहित आधा दर्जन मंत्री हैं, जिनका राज्यसभा का कार्यकाल 2026 में खत्म हो रहा है. ऐसे में उन्हें राज्यसभा का एक और मौका नहीं मिला तो फिर कैबिनेट से छुट्टी हो जाएगी.
महाराष्ट्र में हो रहे बीएमसी सहित 29 नगर निगम चुनाव में बीजेपी के अगुवाई वाले महायुति और विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी दोनों में टूट पड़ गई है. इस तरह राज्य में एक नया तीसरा गठबंधन भी आकार लेता दिख रहा है.
EXCLUSIVE इंटरव्यू में Sam Pitroda ने दावा किया कि Rahul Gandhi के foreign visits के दौरान Indian Embassy नजर रखती है. Germany visit, democracy और institutions पर भी खुलकर बोले पित्रोदा.
सैम पित्रोदा ने आजतक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में दावा किया कि विदेश दौरों के दौरान राहुल गांधी पर भारतीय दूतावास के लोग नजर रखते हैं. उन्होंने राहुल के जर्मनी दौरे की टाइमिंग पर उठे सवालों को खारिज करते हुए कहा कि विदेश यात्राएं अचानक नहीं होतीं, बल्कि महीनों पहले तय होती हैं.
संजय सिंह का यह बयान उत्तर प्रदेश के बरेली में सेंट अल्फॉन्सस कैथेड्रल चर्च के बाहर हुए प्रदर्शन के बाद आया है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं भारत की सांस्कृतिक छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नुकसान पहुंचा रही हैं.
Amit Shah Gwalior Visit: केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह के शासन में एमपी एक बीमारू राज्य था. शिवराज जी ने एमपी से बीमारू का टैग हटाया और सबसे लंबे समय तक सीएम रहकर विकास की नींव रखी.
2025 में राजनीतिक उपलब्धियों के हिसाब से देखें तो नीतीश कुमार का मुकाबला नहीं है. बिहार से ही आने वाले नितिन नबीन भी उनको जोरदार टक्कर देते हैं. रेखा गुप्ता भी अपनी कैटेगरी में टॉपर ही नजर आती हैं, और जाते हुए साल ने तो एकनाथ शिंदे और अजित पवार की झोली में भी कुछ न कुछ डाला ही है.
बीएमसी चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने 20 साल बाद अपनी राजनैतिक दूरी खत्म करते हुए गठबंधन का ऐलान किया है. दोनों नेताओं ने महाराष्ट्र की मराठी अस्मिता को मजबूत करने और मुंबई के विकास के लिए एक साथ आने पर जोर दिया. उद्धव ने कहा कि उनकी सोच एक है और बंटने से समाज बिखर जाएगा. राज ठाकरे ने भी मराठी मेयर के समर्थन की बात कही. दूसरी ओर, सीएम फडणवीस और शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे ने इसे डर की वजह से मजबूरन गठबंधन बताया.
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर भाजपा पूरे देश में कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे. लेकिन उससे पहले दिल्ली में 'सदैव अटल' पर पहुंचकर पीएम मोदी समेत राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और दिग्गज नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.
दिल्ली में श्रीमद्भागवत कथा का मंच था, भक्ति का सुर था. लेकिन कथा के बीच संत की एक दो-टूक बात ने सियासत को भी कथा में खींच लिया. इसने विधायक को असहज कर दिया और भीड़ को हंसा दिया. इसपर बाद में विधायक की सफाई भी आई है.