दिल्ली में छठ महापर्व की आस्था और यमुना की सफाई को लेकर एक बार फिर सियासत गरमा गई है. आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने यमुना की वास्तविक स्थिति छिपाकर पूर्वांचल समाज की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ किया.
नए साल की शुरुआत में मोदी सरकार ने दो बड़े और महत्वपूर्ण फैसले किए हैं. नासिक-सोलापुर-अक्कलकोट ग्रीन कॉरिडोर परियोजना पर 19 हजार करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जाएगी. इसके साथ ही कोरापुट से मोहना हाईवे के चौड़ीकरण को भी मंजूरी मिली है. ये परियोजनाएं क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं. सरकार का उद्देश्य बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर विकास को बढ़ावा देना है.
कांग्रेस पार्टी हमेशा से नेहरू-गांधी परिवार की विरासत को आगे बढ़ाने में यकीन करती रही है. यही कारण है कि अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के होने के बावजूद पार्टी में चलती गांधी परिवार की है. पर अब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के रूप में 2 शख्सियतें आमने सामने हैं.
गृह मंत्री अमित शाह का पश्चिम बंगाल में चुनावों से पहले दौरा राजनीतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है. कोलकाता में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बीजेपी की सरकार बनने पर तेज विकास का भरोसा दिया. अमित शाह ने कहा कि बंगाल से घुसपैठिए चुने-चुने कर निकाले जाएंगे. उन्होंने बताया कि पिछले 14 वर्षों से बंगाल में भय और भ्रष्टाचार की स्थितियां बनी हुई हैं और भाजपा सरकार के आने पर बंगाल के गौरव और संस्कृति को पुनर्जीवित किया जाएगा.
पश्चिम बंगाल में SIR और घुसपैठ के मुद्दे पर पहले ही सियासी लड़ाई छिड़ी हुई है. मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखे जाने के बाद से धार्मिक तनाव बढ़े हैं. ममता बनर्जी द्वारा दुर्गा आंगन की नींव रखना अपने राजनीतिक दांव को मजबूत करने की कोशिश है. गृहमंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे के दौरान बीजेपी नेताओं के साथ कड़ी रणनीति बनायी जा रही है ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को हराया जा सके.
महाराष्ट्र की राजनीति में लगतार उथल पुथल चल रही है. एमवीए के सहयोगी दल बीएमसी चुनावों में कांग्रेस अलग लड़ने का फैसला ले चुकी है. ठाकरे बंधु एक साथ आ चुके हैं. बीजेपी अपने सहयोगी एनसीपी के साथ न होकर दोस्ताना चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है. जाहिर है कि महाराष्ट्र की राजनीति में बहुत कुछ बदलने वाला है.
जब BJP विधायक पन्नालाल शाक्य से पूछा गया कि क्या दिग्विजय सिंह किसी के संपर्क में हैं, तो उन्होंने रहस्यमयी अंदाज में कहा, "वे किसके संपर्क में हैं, यह तो ऊपरवाले (हाईकमान) ही जानते हैं।"
अहमदाबाद के एक कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा व्यंग्य किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमारी बात समझ नहीं पाते हैं और उनकी पार्टी के नेता भी उन्हें समझाने में असमर्थ हैं. अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी को थकना नहीं चाहिए क्योंकि अभी उनकी और हार बाकी है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम के नागांव जिले में श्रीमंत शंकरदेव अविर्भाव क्षेत्र के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव के योगदान को याद किया
अरावली बचाने के मुद्दे को सियासी धार देने के बाद कांग्रेस अब मनरेगा को खत्म करने के खिलाफ सड़क पर उतरने जा रही है. कांग्रेस ने इन दोनों मुद्दे के बहाने मोदी सरकार के खिलाफ सियासी माहौल बनाने की स्ट्रेटेजी अपनाई है. सवाल उठता है कि अरावली और मनरेगा का मुद्दा कांग्रेस के लिए सियासी संजीवनी बनेगा?
आरएसएस की तारीफ करके कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पार्टी नेताओं के निशाने पर हैं. उन्हें सफाई देनी पड़ रही है. पर आरएसएस की प्रशंसा करने वालों में दिग्विजय अकेले नहीं है. कांग्रेस नेताओं की बहुत लंबी लिस्ट है जो तमाम मतभेदों के बाद भी आरएसएस की तारीफ करते रहे हैं.
वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने संघ की तारीफ करते हुए कांग्रेस संगठन पर परोक्ष रूप से तंज कसा तो पार्टी दो धड़ों में बट गई. एक गुट दिग्विजय के साथ खड़ा नजर आ रहा है तो दूसरा विरोध में है. ऐसे में कांग्रेस के संगठन में बदलाव की मांग भी उठने लगी है.
कांग्रेस के नेता मणिकम टैगोर ने संघ पर विवादित बयान दिया है, जिसमें उन्होंने संघ की तुलना आतंकी संगठन अलकायदा से की है. मणिकम टैगोर ने कहा कि संघ एक संगठित समूह है जो नफरत और आतंक फैलाता है, ठीक वैसे ही जैसे अलकायदा करता है. इस बयान के बाद राजनीतिक सियासत तेज हो गई है, जहां बीजेपी ने कांग्रेस पर कड़ा पलटवार किया है.
कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार को कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस खत्म नहीं हुई है, भले ही सत्ता कम हो लेकिन पार्टी की रीढ़ मजबूत और सीधी है. खड़गे ने सरकार पर संस्थाओं को कमजोर करने का गंभीर आरोप भी लगाया. देखें वीडियो.
कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने RSS के खिलाफ विवादित बयान दिया है जिसमें उन्होंने संघ की तुलना आतंकी संगठन अलकायदा से की. मणिकम टैगोर ने कहा कि अलकायदा और संघ दोनों ही संगठित समूह हैं जो नफरत और आतंक फैलाते हैं. इस बयान के बाद राजनीतिक दलों के बीच जबरदस्त सियासी विवाद छिड़ गया है.
कांग्रेस के स्थापना दिवस पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे. कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि जो लोग कहते हैं कांग्रेस खत्म हो गई है, उन्हें ये समझना चाहिए कि कांग्रेस की सत्ता कम हो सकती है, लेकिन उसकी रीढ़ आज भी सीधी है.
कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार और RSS-BJP पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भले सत्ता में कम हो, लेकिन उसने कभी संविधान, धर्मनिरपेक्षता और गरीबों के अधिकारों से समझौता नहीं किया.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा आरएसएस यानि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की संगठनात्मक ताकत की तारीफ करने पर पार्टी के अंदर मतभेद हो गए हैं
अमित शाह अपनी गाड़ी में बैठ चुके थे और सुरक्षा गार्डों ने गाड़ी का गेट भी बंद कर दिया था. इसी दौरान अचानक गाड़ी का गेट दोबारा खोला गया. इसके बाद पूर्व गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा को गाड़ी के पास बुलाया गया.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह चर्चा में हैं. उन्होंने शनिवार को पहले पीएम मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए आरएसएस-बीजेपी संगठन की तारीफ की. फिर कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में उनके एक बयान ने अंदरूनी हलचल मचा दी है. दिग्विजय ने CWC बैठक में संगठन की कमजोरी और पार्टी के भीतर स्लीपर सेल की मौजूदगी जैसे मुद्दों पर खुलकर टिप्पणी की, जिसके बाद माहौल गरमा गया.
कांग्रेस की सीडब्लूसी की बैठक मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, शशि थरूर और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. इस बैठक में मनरेगा का नाम बदलने को लेकर चर्चा की गई और 5 जनवरी से देशभर में अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया.