शिवसेना UBT सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि मंत्री राम मोहन नायडू को इंडिगो संकट को लेकर संसद में स्पष्ट जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय को इंडिगो पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि इंडिगो ने यात्रियों को काफी परेशानी में डाला है. प्रियंका चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि इंडिगो के पास नियमों में हुए बदलावों की पूरी जानकारी थी, लेकिन इसके बावजूद यात्रियों को असुविधा हुई.
ये सभी जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के संगठन या सरकार में किसी पद पर नियुक्ति किसकी होगी ये किसी को पता नहीं होता. कई बार ऐसे लोगों का नाम भी सामने आ जाता है जिसकी कोई उम्मीद नहीं होती. पर अध्यक्ष पद के लिए जिस तरह का मंथन हो रहा है उससे यही लगता है कोई विशेष नाम ही सामने आने वाला है.
राहुल गांधी ने दावा किया है कि सरकार विपक्षी नेताओं को विदेशी प्रतिनिधिमंडलों से मिलने की अनुमति नहीं देती, जबकि यह परंपरा अटल-मनमोहन काल में थी. सरकार की ओर से इसका जवाब भी सामने आया है. जानें पूरा विवाद.
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद के शिलान्यास का ऐलान करने वाले हुमायूं कबीर को टीएमसी ने सस्पेंड कर दिया है - सवाल ये है कि हुमायूं कबीर से ममता बनर्जी नाराज उनके बागी रुख से हैं, या बाबरी मस्जिद बनवाने के ऐलान से?
राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वो विपक्ष के नेताओं को विदेशी प्रतिनिधिमंडलों से मिलने की अनुमति नहीं देती है, जो लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि पूर्व में वाजपेयी और मनमोहन सिंह सरकारों के समय यह परंपरा निभाई जाती थी, लेकिन वर्तमान सरकार इसे मानती नहीं. केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने राहुल गांधी के बयान को खारिज करते हुए कहा कि राहुल गांधी राजनीति को गंभीरता से नहीं लेते.
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने एयर पॉल्यूशन पर एडजर्नमेंट मोशन नोटिस पर अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि बाहर के लोग दिल्ली और अन्य शहरों की स्थिति नहीं समझ पाते. ऐसा महसूस होता है कि दिल्ली और कुछ अन्य शहरों को गैस चैंबर में बदल दिया गया है जहां लोगों को रखा जा रहा है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की लगातार गिरावट पर केंद्र सरकार की आलोचना की है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह गिरावट सरकार की गलत नीतियों के कारण हो रही है. खड़गे ने कहा कि यदि सरकार की नीतियां सही होतीं तो रुपया मजबूत होता और उसकी वैल्यू बढ़ जाती.
SIR पर बीजेपी ने राजनीति को समझ लिया है. बिहार चुनाव से पहले शोर-शराबा खूब हुआ, लेकिन मुद्दा नहीं बना. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का रुख भी करीब करीब वैसा ही है, जैसा यूपी में अखिलेश यादव का - और यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नेताओं को बंगाल में संयम बरतने की सलाह दी है.
TMC ने MLA हुमायूं कबीर को Babri मस्जिद बयान विवाद में सस्पेंड किया. पार्टी ने आरोप लगाया कि वह BJP की मदद से communal tension फैलाने की कोशिश कर रहे थे.
राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि विपक्ष के लोग विदेशी प्रतिनिधिमंडलों से मिलें. वाजपेई और मनमोहन सिंह के समय इस बात की अनुमति थी, लेकिन आजकल ऐसा नहीं होता. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि हिंदुस्तान को लेकर विपक्ष भी प्रतिनिधित्व करता है, लेकिन सरकार इसका विरोध करती है.
जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने संचार साथी ऐप पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होनें कहा कि 'सरकारी पक्ष और ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के बयान के बाद ये बहस बंद हो जानी चाहिए. उन्होनें कहा है कि इसका स्नूपिंग या टेपिंग से दूर-दूर तक वास्ता नहीं है.'
कांग्रेस के हिंदू वोटों में गिरावट आई है, और ये बीजेपी कांग्रेस को बार-बार याद दिलाती है. वर्ष 2019 में कांग्रेस ने 52 सीटें जीती थीं जिनमें से अधिकांश सीटें केरल, तमिलनाडु और पंजाब जैसे राज्यों से थीं जहां गैर हिंदू वोट ज्यादा था. हालांकि 2024 में कांग्रेस की कुल सीटें बढ़कर 90 के करीब पहुंची, लेकिन हिंदू वोटों में बीजेपी अभी भी काफी आगे है.
MP News: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस विधायक दल के साथ प्रदेश की बंदर रूपी भाजपा सरकार के हाथ में 'उस्तरा' थमाकर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया.
BJP नेता सुधांशु त्रिवेदी ने शीतकालीन सत्र में संसद में चल रहें लगातार 2 दिन से हंगामे का आज कांग्रेस और राहुल गांधी पर वार कर जवाब दिया है. सुधांशु त्रिवेदी ने रहाुल गांधी पर संसद की गरिमा को तार-तार करने का आरोप लगाया, साथ ही कहा कि कांग्रेस मुस्लिम लीगी-माओवादी बनती जा रही है.
संसद भवन में शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विपक्ष ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. संसद परिसर में श्रम कानूनों के विरोध में विपक्षी सांसद बैनर और पोस्टर लेकर नारेबाजी कर रहे हैं. यह प्रदर्शन खासकर लेबर कोर्ट से जुड़े मामलों पर केंद्रित है. विपक्ष ने सरकार की नीतियों पर मोर्चा खोलते हुए जोरदार विरोध किया.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा दिया गया बयान, जिसमें उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने सरकारी फंड से बाबरी मस्जिद बनाने की नेहरू की योजना का विरोध किया था, कांग्रेस के नेता रणजीत रंजन ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. रणजीत रंजन ने इसका कड़ा विरोध करते हुए कहा कि ऐसे बयान राजनीतिक माहौल को प्रभावित करते हैं और उन्हें सोच-समझकर बोलना चाहिए.
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने संसद परिसर में ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ एक प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया. उनका यह कदम सरकार का ध्यान दिल्ली-एनसीआर की गंभीर वायु गुणवत्ता की ओर आकर्षित करने और स्वच्छ हवा की आवश्यकता को उजागर करने के लिए था.
भारत और रूस की दोस्ती दशकों से वक्त की कसौटी पर खरी उतरी है. 1971 में भारत जब पूर्वी पाकिस्तान में जंग में उलझा था तो UNSC में भारत को दुनिया के ताकतवर मुल्कों के खिलाफ एक और जंग लड़नी पड़ी थी. इन देशों ने एक के बाद एक भारत के खिलाफ रेजूलेशन लाया, लेकिन हर रेजूलेशन को रूसी वीटो का सामना करना पड़ा.
दिल्ली में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर पर पहुंचने के बाद कांग्रेस सांसद Imran Masood ने संसद में ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने सेन्ट्रल सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए सोनिया गांधी के उस लेख का हवाला दिया, जिसमें अरावली पहाड़ियों के संरक्षण को लेकर केंद्र की योजनाओं पर सवाल उठाए गए थे.
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने वायु प्रदूषण के खिलाफ एक विशेष विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने मास्क पहनकर संसद में पहुंच कर सरकार को इसके प्रति गंभीर होने का आह्वान किया. दीपेन्द्र हुड्डा ने बताया कि जहरीली हवा में सांस लेना आम लोगों के लिए अब मजबूरी बन चुकी है. उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मिलकर वायु प्रदूषण को कम करने के लिए एक प्रभावी योजना तैयार की जाए.
कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मणिशंकर अय्यर का 2014 वाला एक्ट दोहरा दिया है. तब अय्यर ने सिर्फ बयान दिया था, लेकिन, रागिनी नायक ने तो सोशल मीडिया पर पूरा AI वीडियो ही शेयर किया है. मोदी पर निजी हमलों से भारी नुकसान के बावजूद कांग्रेस नेता ऐसा बार बार करते क्यों हैं?