रॉबर्ट वाड्रा की यह प्रतिक्रिया कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रियंका गांधी अपनी दादी इंदिरा गांधी की तरह एक मजबूत प्रधानमंत्री साबित हो सकती हैं. वाड्रा ने कहा कि प्रियंका गांधी का राजनीतिक भविष्य उज्ज्वल है और वह देश में जमीनी स्तर पर जरूरी बदलाव लाने की क्षमता रखती हैं.
पश्चिम बंगाल में 'बाबरी मस्जिद' के बाद मुर्शिदाबाद में टीएमसी के ही एक विधायक ने मंदिर बनवाने का ऐलान किया है. मस्जिद बनवाने के ऐलान पर हुमायूं कबीर को टीएमसी ने सस्पेंड कर दिया था. अब टीएमसी विधायक जाकिर हुसैन ने अपना नया प्रोजेक्ट लाकर टीएमसी को पसोपेश में डाल दिया है.
राहुल गांधी ने 18 दिसंबर को बर्लिन स्थित हर्टी स्कूल में बातचीत के दौरान कहा कि BJP भारतीय संविधान को खत्म करना चाहती है, क्योंकि संविधान सभी नागरिकों को समान अधिकार देता है. इस पर अब बीजेपी ने राहुल पर चौतरफा पलटवार किया है.
Bangladesh unrest: कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा को सीधे तौर पर भारत की आंतरिक स्थिति से जोड़ते हुए इसे 'रिएक्शन' यानी प्रतिक्रिया करार दिया है.
राहुल गांधी वर्तमान में जर्मनी में हैं और वहां से उन्होंने केंद्र सरकार और बीजेपी पर कई सवाल उठाए हैं. बर्लिन में छात्रों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर कड़ी आलोचना की और कहा कि बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि देश के महत्वपूर्ण संस्थागत ढांचे पर बीजेपी का आधिपत्य है.
2025 में कई घटनाएं ऐसी हुईं, जिन्होंने देश की राजनीति में काफी हलचल मचाई. दो बड़े चुनाव नतीजों से लेकर चुनाव आयोग और न्यायपालिका तक विवादों में आ गए, जिनमें जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को भी लंबे समय तक भूलना मुश्किल होगा. कई घटनाएं ऐसी भी हैं, जिनका नए साल 2026 में भी असर देखने को मिलेगा.
मनरेगा के नाम को बदलने का आरोप झेल रही मोदी सरकार पर सोनिया गांधी ने एक और आरोप लगा दिया है. सोनिया ने एक अंग्रेजी दैनिक में लेख लिखकर आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने मनरेगा स्कीम को बुलडोज कर दिया. आइये देखते हैं कि उनके आरोपों में कितनी सच्चाई है.
योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कोडाइन कप सिरप मामले पर विस्तार से बात की. उन्होंने बताया कि इस मामले में सरकार ने कोर्ट में जीत हासिल की है और कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि नकली दवाओं से कोई मौत उत्तर प्रदेश में नहीं हुई है और इस मामले में एनडीपीएस के तहत कड़ी कार्रवाई की गई है। कई अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं और इलीगल ट्रांजेक्शन में समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग भी शामिल पाए गए हैं। एसटीएफ जांच कर रही है और बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी भी है। यह मामला स्वास्थ्य और कानूनी रूप से महत्वपूर्ण है।
बीजेपी से टीएमसी होते हुए हुमायूं कबीर ने अब अपनी राजनीतिक पार्टी बना ली है. एक तरफ वो मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद बनवा रहे हैं, और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं - आखिर पश्चिम बंगाल चुनाव में वो किस मोड़ पर नजर आने वाले हैं.
उप विधानसभा की कार्यवाही के दूसरे दिन योगी सरकार अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी. मंत्री सुरेश खन्ना दोपहर बारह बजकर बीस मिनट पर बजट सदन में पेश करेंगे. अरावली बचाओ आंदोलन तेज हुआ है, जबकि केंद्र सरकार ने अरावली की ऊंचाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सफाई दी. बर्फबारी के बाद कश्मीर में पर्यटन स्थलों पर सैलानी भारी मात्रा में पहुंचे हैं. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण स्तर चिंताजनक बना हुआ है. देखें शतक आजतक
आज उप विधानसभा की कार्यवाही का दूसरा दिन है और योगी सरकार अनुपूरक बजट पेश करने जा रही है. वित्तमंत्री सुरेश खन्ना इस बजट को पेश करेंगे जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन की कार्यवाही में सक्रिय रूप से भाग लेंगे. बजट पेश होने से पहले कैबिनेट की बैठक वर्णित सरकारी आवास पर आयोजित होगी. विधानसभा में वंदे मातरम पर बहस चल रही है तथा विपक्ष विभिन्न मुद्दों पर सत्तापक्ष को घेरने की तैयारी कर रहा है.
नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली हाई कोर्ट ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस ईडी द्वारा निचली अदालत के फैसले के खिलाफ दायर की गई अर्जी की सुनवाई के दौरान दिया गया है। ईडी ने अपनी अपील हाई कोर्ट में लगाई थी जिस पर सुनवाई करते हुए दोनों गांधी परिवार के सदस्यों से जवाब मांगा गया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोडीन सिरप के मुद्दे पर विपक्ष के हमलों का सटीक जवाब दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि उत्तर प्रदेश में कोडीन सिरप से कोई मौत नहीं हुई है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. अब तक कई गिरफ्तारियां हुई हैं, जिनमें कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. विपक्षी आरोपों का पलटवार करते हुए सीएम ने बुलडोजर कार्रवाई की चेतावनी दी है और कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी. साथ ही उन्होंने अवैध व्यापार और तस्करी के मामलों का हवाला देते हुए यह भी बताया कि समाजवादी पार्टी के कुछ नेता इस घोटाले से जुड़े हैं.
साल 2026 में देश के अलग-अलग राज्यों की 75 राज्यसभा सीटें खाली होंगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा सहित तमाम दिग्गज नेताओं के कार्यकाल खत्म हो रहे हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा मुश्किल शरद पवार, उपेंद्र कुशवाहा और देवगौड़ा की है.
बांग्लादेश में हाल की हिंसक घटनाओं हिंदुओं पर हमले को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काफी चिंतित है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदुओं को निशाना बनाए जाने के मामले में भारत सहित पूरी दुनिया के हिंदुओं को एकजुट होने की अपील की है.
हिंदू हृदय सम्राट कहे जाने वाले महाराष्ट्र के कद्दावर नेता बाल ठाकरे की विरासत उनके परिवार के हाथों से निकलती दिख रही है. उनके बेटे उद्धव ठाकरे का अपने पिता के सिद्धांतों से समझौता करना उनको रास नहीं आया. पहले सत्ता गई फिर पार्टी भी गई हाथ से. अब पिता की विरासत पर शिंदे शिवसेना कब्जा करते दिख रही है.
पश्चिम बंगाल में आगामी चुनावों से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. टीएमसी से बाहर निकाले गए विधायक हुमायू कबीर आज अपनी नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान करने जा रहे हैं. उनकी पार्टी का नाम जनता उन्नयन पार्टी होने की जानकारी है. हुमायू कबीर ने बताया कि वे सभी 284 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। बुधवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे पीएम मोदी से उनकी भेंट निर्धारित है जबकि गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात साढ़े बारह बजे होगी। इस बैठक में बिहार से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। नीतीश कुमार प्रधानमंत्री से राज्य के विकास और समसामयिक मामलों पर बातचीत करेंगे। इसके बाद वे अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे, जहां केंद्र सरकार के साथ समन्वय और सहयोग को लेकर चर्चा करने की संभावना है। यह मुलाकात बिहार के हितों और प्रशासनिक सहयोग को मजबूती देने संबंधी है।
शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे से मिलने उनके घर 'शिवतीर्थ' पहुंचे हैं. राज ठाकरे से संजय राउत की इस मुलाकात में बीएमसी चुनाव में गठबंधन के आधिकारिक ऐलान से पहले समझौते को अंतिम रूप दिए जाने पर चर्चा हो सकती है.
महाराष्ट्र के निकाय चुनाव में NDA ने जबरदस्त जीत हासिल की है. महायुती की इस प्रचंड जीत में विपक्षी महाविकास आघाड़ी को बहुत कम सफलताएं मिलीं. 288 नगर पंचायतों और परिषदों के चुनाव में महायुती ने 207 अध्यक्ष पद जीतकर अपनी मजबूत पकड़ साबित की. जबकि महाविकास आघाड़ी के खाते में शिर्फ 44 सीटें आई.
उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. सत्र के पहले से ही कोडीन कफ सिरप का मामला गरमाया हुआ है. इसपर बोले हुए अखिलेश यादव ने कहा कि किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री या उनके समर्थक झूठ क्यों बोलते हैं और कैसे प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में एक बड़े और जटिल रैकेट का खुलासा हो रहा है. मामला केवल यूपी तक सीमित नहीं है बल्कि इसमें सात सौ कंपनियां और कई हजार करोड़ का अंतरराष्ट्रीय मसला जुड़ा हुआ है.