scorecardresearch
 

कोई ड्रम में, तो किसी की बाइक पर लाश... 6 डरावनी कहानियां जब पत्नियां ही निकलीं पतियों की कातिल

पिछले कुछ दिनों से मर्डर के एक जैसे पैटर्न सामने आ रहे हैं. जहां पत्नियां हीं पतियों के लिए काल बन गई और उनकी हत्या करवा दी. सभी मामलों में पतियों की हत्या इसलिए की गई, क्योंकि पत्नियों का अफेयर चल रहा था. आइए जानते हैं ऐसी हीं 6 डरानवी हत्या की कहानियों के बारे में..

Advertisement
X
5 डरावनी कहानियां जब पत्नियां ही बनीं पतियों की कातिल
5 डरावनी कहानियां जब पत्नियां ही बनीं पतियों की कातिल

देश में पिछले कुछ दिनों में पति के मर्डर के ऐसे केस आए हैं, जिनका पैटर्न एक जैसा है. सभी मामलों में पति की हत्या में पत्नियों का हाथ पाया गया है. चाहे वह उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ हत्याकांड हो या फिर औरैया के दिलीप की. यहीं, नहीं इसके अलावा भी अप्रैल के इसी सप्ताह में देश के अलग-अलग राज्यों में तीन ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां पतियों की हत्या उनकी पत्नियों ने कर दी. ऐसे में आइए जानते हैं ऐसी 6 डरानवी हत्या की कहानियों के बारे में..

Advertisement

सबसे पहले जानते हैं मेरठ हत्याकांड की कहानी

मेरठ में सौरभ हत्याकांड इस वक्त पूरे देश में सुर्खियों में बना हुआ है. उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ की हत्या उसकी ही पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर दी. इसके बाद शव को कई टुकड़ों में करके ड्रम में भर दिया फिर सीमेंट से जमा दिया. मामले का खुलासा हुआ तो पुलिसवालों के भी होश उड़ गए. फिलहाल इस वक्त मुस्कान और साहिल दोनों सौरभ हत्याकांड मामले में जेल में बंद हैं. इस हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. मुस्कान प्रेग्नेंट भी है. जेल में हुई प्रेग्नेंसी टेस्ट में उसकी प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.  

यह भी पढ़ें: मेरठ मर्डर केस: गर्भवती है मुस्कान रस्तोगी, दूसरी बैरक में होगी स्थानांतरित

औरैया में पत्नी ने शादी के 15 दिन बाद ही करा दी थी पति की हत्या

Advertisement

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शादी के बमुश्किल 15 दिन बाद ही दिलीप नामक युवक की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि दिलीप की नई नवेली पत्नी प्रगति ने अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर रची थी. दरअसल, 5 मार्च 2025 को प्रगति की कारोबारी दिलीप से शादी हुई थी. लेकिन प्रगति किसी और से प्यार करती थी. उसके प्रेमी का नाम अनुराग है. दोनों पिछले चार साल से रिलेशन में थे. प्रगति किसी भी हाल में अनुराग को पाना चाहती थी. अनुराग भी प्रगति के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार था. ऐसे में प्रगति ने पति को रास्ते से हटाने के लिए खौफनाक साजिश रच डाली.

शादी के 15 दिन बाद 19 मार्च को दिलीप को गोली मारी गई थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. जांच में जुटी पुलिस ने बीते सोमवार को सनसनीखेज खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड की साजिश पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी. पुलिस पूछताछ में प्रगति ने पति की हत्या करने की साजिश को कबूल ली. जांच में सामने आया कि प्रगति का प्रेमी अनुराग यादव उसी गांव का रहने वाला था और दोनों का प्रेम संबंध था. परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था, इसलिए प्रगति की शादी अनुराग से नहीं हो पाई थी. हालांकि, शादी के बाद भी प्रगति अनुराग के प्रेम में पागल थी. यही वजह थी कि उसने पति को रास्ते से हटाने के लिए अनुराग के साथ हत्या की साजिश रच डाली.

Advertisement

यह भी पढ़ें: औरैया हत्याकांड में पुलिस का एक्शन, फरार चल रहे दो आरोपियों का किया एनकाउंटर, दिलीप की पत्नी प्रगति समेत कुल 5 'कातिल' अरेस्ट

भिवानी हत्याकांड की कहानी

हरियाणा के भिवानी में एक पति की हत्या उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी. यहां के रेवाड़ी जिला के जुड़ी गांव निवासी रवीना की 2017 में भिवानी में पुराना बस स्टेंड के पास गुर्जरों की ढाणी निवासी प्रवीण से हुई थी. रवीना व प्रवीन को 6 साल का बेटा मुकुल भी है. प्रवीन एक रेती रोड़ी की दुकान पर छोटे फोरव्हीलर पर ड्राइवर का काम करता था और शराब का आदी था. पर रवीना को सोशल मीडिया पर वीडियो व रील बनाने का शौक चढ़ा था. इसको लेकर पति पत्नी में अक्सर अनबन रहती थी.

इसी बीच बीते क़रीब डेढ़ साल पहले रवीना की इंस्टाग्राम पर हिसार जिला के प्रेमनगर गांव निवासी एक यूट्यूबर सुरेश से दोस्ती हुई. 25 मार्च को भिवानी में रवीना व उसके यूट्यूबर प्रेमी सुरेश को प्रवीन ने अपने घर पर आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. जिसके बाद घर पर झगड़ा हुआ. झगड़े की रात ही रवीना ने अपने यूट्यूबर प्रेमी सुरेश के साथ मिलकर अपने पति प्रवीण का गला घोट कर मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement

वहीं,  इस हत्याकांड की खबर किसी को न लगे, इसको लेकर रवीना ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर देर रात पति के शव को बाइक पर लेकर शहर के बाहर दिनोद रोड़ स्थित ड्रेन में डाल आए. इसके तीन दिन बाद परिजनों व पुलिस ने तलाश के दौरान मृतक प्रवीन के शव को ड्रेन से गली सड़ी अवस्था में निकाला. फिलहाल पुलिस ने रवीना को जेल भेज दिया है और उसके यूट्यूबर प्रेमी सुरेश की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: भिवानी मर्डर केस: FSL की रिपोर्ट से खुल गया राज?

अब जानते हैं मध्य प्रदेश के बुरहानपुर का मामला

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा थाना क्षेत्र मे हुए युवक के अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा किया, तब जाकर पता चला कि यहां भी एक पति कि हत्या उसके पत्नी द्वारा की गई थी. 13 अप्रैल को आईटीआई कालेज के सामने इंदौर इच्छापुर मार्ग मेन रोड के पास झाड़ियों में मृत अवस्था में युवक का शव मिला था. सूचना पर थाना शिकारपुरा पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की गई और मृतक की पहचान राहुल उर्फ गोल्डन पिता रामचन्द्र पाण्डेय कुन्बी पाटील निवासी शाहपुर के रूप मे हुई. जांच के दौरान मृतक के शरीर पर अनेक गंभीर प्राण घातक चोटें मिली. 

Advertisement

जिसके बाद एसपी ने एक स्पेशल टीम जांच के लिए बनाई और टीम द्वारा निरंतर प्रयास करते हुए मृतक राहुल की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. राहुल की पत्नी घटना के बाद से ही अपने प्रेमी युवराज के साथ फरार थी. पत्नी से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच बता दिया. पुलिस के अनुसार पत्नी ने प्रेमी युवराज के साथ मिलकर पति राहुल की हत्या की थी. इस हत्याकांड में एक अन्य युवक भी शामिल था. घटना 12 अप्रैल को हुई थी.  मृतक की पत्नी अपने परिवार वालों को यह बता कर पति राहुल को लेकर गई थी कि हम बुरहानपुर शॉपिग करने जा रहे हैं. घर से निकलने के बाद दोनों ने संजय ढाबे पर खाना खाया.

खाना खाने के बाद प्लान के तहत दोनों आईटीआई कॉलेज के पास पहुंचे. जहां महिला का प्रेमी और एक अन्य युवक पहले से ही मौजूद था. यहां जैसे ही राहुल की गाड़ी रुकी वैसे ही दोनों युवक उसे घसीटकर झाड़ियों में  ले गए और बीयर की बोतल से मारकर हत्या कर दी. यहां से महिला अपने प्रेमी और दूसरे युवक के साथ ट्रेन पकड़कर उज्जैन चली गई. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement


बिहार के बांका में भी पत्नी ने की पति की हत्या

बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर में तीन दिन पूर्व एक सिरकटी लाश मिली थी. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के आधार पर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार, खून से सनी साड़ी, मृतक का मोबाइल सहित अन्य सामान भी बरामद कर लिया गया. मामले में गिरफ्तार आरोपियों में मृतक बिहारी यादव की पत्नी रिंकू देवी, बालेश्वर हरिजन और उसकी पत्नी बिजुला देवी है. घटना के बाबत प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि रिंकू देवी अन्य दो लोगों के साथ मिलकर गला काटकर हत्या कर शव और सिर अलग-अलग फेंक दिया था. 

यह भी पढ़ें: स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ की पत्नी मर्डर के जुर्म में गिरफ्तार

मृतक की पत्नी रिंकू का गांव के ही कुछ लोगों के साथ अवैध संबंध था. इसकी  जानकारी जब पति को हुई तो उसने पिटाई कर दी थी. जिसके बाद से पत्नी उसे रास्ते से हटाने का प्लान बना रही थी. आखिरकार बिहारी जब कोलकाता से लौटकर बीते गुरुवार को अपने घर लौट रहा था, तभी पत्नी रिंकू देवी ने अन्य दो के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया.

Advertisement


राजस्थान में पति की हत्या के बाद प्रेमी के साथ डेडबॉडी लेकर घूम रही थी पत्नी

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक धन्नालाल सैनी सब्जी बेचने का काम करता था. उसकी पत्नी गोपाली देवी पिछले पांच सालों से आरोपी दीनदयाल के साथ प्रेम संबंध में थी. धन्नालाल को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. 

15 मार्च 2025 को धन्नालाल अपनी पत्नी की सच्चाई जानने के लिए सागरनेर स्थित दीनदयाल की दुकान श्याम फैशन पर पहुंचा. उसने गोपाली और दीनदयाल को साथ देखा. इसी दौरान दोनों ने धन्नालाल को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली. दीनदयाल और गोपाली ने धन्नालाल को दुकान के ऊपर ले जाकर लोहे के पाइप से उसके सिर पर वार किया. जब वह घायल होकर गिर पड़ा, तो रस्सी से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी. 

हत्या के बाद दोनों ने शव को प्लास्टिक की थैली में पैक किया और दीनदयाल की बाइक से रिंग रोड के पास भैरूजी मंदिर के जंगल में ले गए. वहां पहचान छिपाने के लिए शव पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. हत्या के बाद गोपाली देवी अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर भागने की योजना बना रही थी, लेकिन पुलिस ने मुहाना थाना क्षेत्र में तेजी से जांच करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग की है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement