scorecardresearch
 

थाईलैंड घूमने का मौका, IRCTC लाया शानदार ऑफर, जानिए कितने रुपये होंगे खर्च

Thailand Tour from India: अगर आप थाईलैंड घूमने का सपना देख रहे हैं तो IRCTC आपके लिए क्रिसमस स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आप 5 रात और 6 दिन के टूर का आनंद ले सकते हैं. आइए इस टूर पैकेज की डिटेल जानते हैं.

Advertisement
X
IRCTC थाईलैंड घूमने का मौका दे रहा है. (Photo: Unsplash)
IRCTC थाईलैंड घूमने का मौका दे रहा है. (Photo: Unsplash)

अगर आप क्रिसमस पर इंटरनेशनल ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो IRCTC का थाईलैंड-क्रिसमस स्पेशल टूर पैकेज आपके लिए एक शानदार चॉइस बन सकता है. 5 रात और 6 दिन के इस थाईलैंड टूर पैकेज में आपको पटाया और बैंकॉक की खूबसूरती को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं इस टूर पैकेज के लिए आपके कितने रुपये खर्च करने होंगे और कैसे बुकिंग कर सकते हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी 
आईआरसीटीसी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बताया कि आप क्रिसमस को यादगार बनाने के लिए IRCTC के थाईलैंड-क्रिसमस स्पेशल टूर पैकेज का इस्तेमाल कर सकते हैं. पटाया और बैंकॉक की सैर सिर्फ ₹63,500/- से प्रति व्यक्ति से शुरू कर सकते हैं. 5 रात/6 दिन की यात्रा लखनऊ से की जाएगी.


जानिए क्या होंगी टूर पैकेज की कीमतें (प्रति व्यक्ति):
सिंगल शेयरिंग पर प्रति व्यक्ति – ₹75,400
डबल शेयरिंग पर प्रति व्यक्ति – ₹63,500
ट्रिपल शेयरिंग पर प्रति व्यक्ति – ₹63,500
बेड के साथ बच्चे (5–11 साल) – ₹59,000
बिना बेड के बच्चे (2–11 साल) – ₹52,300

IRCTC का “Thailand-Christmas Special Ex Lucknow” टूर पैकेज इस क्रिसमस को खास बना सकता है. पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों की सुविधा दी जाएगी. बता दें यह टूर 24 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 29 दिसंबर 2025 तक चलेगा.
अधिक जानकारी या बुकिंग के लिए यहां क्लिक करें

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement