scorecardresearch
 

पिता से किया आखिरी वादा पूरा नहीं कर पाई 'मैथिली', Air India विमान हादसे में 23 साल की एयर होस्टेस की मौत

एअर इंडिया की लंदन जाने वाली फ्लाइट AI-171 गुरुवार को अहमदाबाद से उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 265 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 12 क्रू सदस्य शामिल थे, जिनमें महाराष्ट्र की मैथिली पाटिल, दीपक पाठक, अपर्णा महाडिक और इरफान शेख जैसे युवा सपनों से भरे लोग थे. हादसे ने पूरे महाराष्ट्र को शोक में डुबो दिया है. विमान हादसे में मारे गए लोगों की पहचान डीएनए टेस्ट के जरिए की जा रही है.

Advertisement
X
विमान हादसे में 265 लोगों की मौत
विमान हादसे में 265 लोगों की मौत

गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया के B-787 ड्रीमलाइनर विमान (AI-171) के क्रैश होने की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हादसे में  यात्रियों और 12 क्रू मेंबर्स सहित कुल 265 लोगों की मौत हो चुकी है. इस विमान दुर्घटना में केवल एक यात्री की जान बच सकी जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. एअर इंडिया के इस विमान हादसे में ज्यादातर मृतक महाराष्ट्र से थे, जिनकी पहचान अब सामने आ रही हैं.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एअर इंडिया के इस विमान हादसे में 23 साल की मैथिली पाटिल ने भी जान गंवाई है. वो एअर इंडिया की इस फ्लाइट में क्रू मेंबर थीं और उन 12 विमानकर्मियों में शामिल थीं जो इस भीषण हादसे में मारे गए हैं. 

रोते-बिलखते मृतकों के परिजन

मैथिली पाटिल रायगढ़ जिले के न्हावा गांव की रहने वाली थीं और एक ओएनजीसी लेबर कांट्रैक्टर की बेटी थीं. गांव के पूर्व सरपंच और रिश्तेदार जितेंद्र म्हात्रे ने बताया कि उड़ान भरने से पहले मैथिली ने अपने पिता मोरेश्वर पाटिल को फोन कर भरोसा दिया था, 'लंदन पहुंचते ही कॉल करूंगी. लेकिन वह कॉल कभी नहीं आया.

विमान हादसे में महाराष्ट्र के कई लोगों ने गंवाई जान

पायलट कैप्टन सुमीत सबरवाल (56), मुंबई के पवई के जलवायु विहार में अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहते थे जबकि को-पायलट क्लाइव कुंदर मुंबई के पश्चिमी उपनगर के निवासी थे. केबिन क्रू सदस्य दीपक पाठक, ठाणे जिले के बदलापुर में रहते थे और 11 सालों से एयर इंडिया से जुड़े थे. वह लंदन रवाना होने से पहले अपनी मां से भी बात कर चुके थे.

Advertisement

43 साल की अपर्णा महाडिक, गोरेगांव की निवासी थीं और वो भी क्रू मेंबर थीं. उनके पति भी एअर इंडिया में ही काम करते हैं. अपर्णा, राकांपा नेता सुनील तटकरे की रिश्तेदार थीं. 22 साल के इरफान समीर शेख, पुणे के पिंपरी चिंचवड़ इलाके में रहते थे और दो साल पहले ही इस इंडस्ट्री में आए थे. परिवार का कहना है कि उनके सपने बहुत बड़े थे, जो अब अधूरे रह गए.

मुलुंड की वैशाली नगर स्थित कल्प नगरी सोसाइटी की श्रद्धा धवन भी इस हादसे में जान गंवा बैठीं. उनके परिवार को डीएनए सैंपल देने के लिए अहमदाबाद भेजा गया है. डोंबिवली की रोशनी राजेंद्र सोंघारे और जुहू कोलीवाड़ा की सैनीता चक्रवर्ती भी क्रू का हिस्सा थीं. रोशनी एक ट्रैवल इन्फ्लुएंसर थीं, जिनके इंस्टाग्राम पर 54 हजार से अधिक फॉलोअर्स थे.

सोलापुर के सांगोला तहसील के हतीड गांव के महादेव पवार (68) और उनकी पत्नी आशा (60), जो पिछले 15 सालों से गुजरात में बसे थे, अपने बेटे से मिलने लंदन जा रहे थे. वो भी इस विमान हादसे के शिकार हो गए.

गुजरात में बड़ा विमान हादसा

नागपुर के व्यापारी मनीष कमदार की बेटी याशा कमदार मोढा (32), अपने बेटे रुद्र और सास रक्षाबेन के साथ यात्रा कर रही थीं. दुर्भाग्यवश, तीनों की इस हादसे में मौत हो गई. यह विमान गुरुवार दोपहर अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद मेडिकल कॉलेज परिसर में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. पूरा महाराष्ट्र और देश इन परिवारों के शोक में डूबा है. हादसे की जांच के आदेश दिए जा चुके हैं और मृतकों के शवों की पहचान डीएनए टेस्ट के माध्यम से की जा रही है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement