scorecardresearch
 

अरुणाचल प्रदेश में चीन ने बनाया बहुत बड़ा गांव, अमेरिकी रक्षा विभाग की रिपोर्ट में दावा

अमेरिकी रक्षा विभाग की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश में एक बहुत बड़ा गांव बना लिया है. इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि उस विवादित इलाके में चीन ने सेना की चौकी भी बना ली है.

Advertisement
X
चीन ने अरुणाचल में बनाया है गांव. (फोटो- planet labs)
चीन ने अरुणाचल में बनाया है गांव. (फोटो- planet labs)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमेरिकी रिपोर्ट में बड़ा दावा
  • चीन ने LAC पर गांव बनाया

अरुणाचल प्रदेश में LAC पर चीन ने गांव बना लिया है. इस बात का दावा अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन की रिपोर्ट में किया गया है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन ने अरुणाचल के अपर सुबनसिरि जिले में इस गांव को बनाया है. इतना ही नहीं, यहां चीन ने सेना की चौकी भी बना रखी हैं. 

पेंटागन की सालाना रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने विवादित इलाके में एक बहुत बड़ा गांव बना लिया है. सूत्रों के मुताबिक, इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि चीन ने इस इलाके में सालों से सेना की चौकी भी बना रखी है. रिपोर्ट में बताया गया कि चीन ने ये निर्माण अभी नहीं किए हैं. 

सूत्रों ने बताया कि चीन ने ये गांव उस इलाके पर बनाया है जहां उसने 6 दशक पहले कब्जा कर लिया था. सू्त्रों ने बताया, 'चीन ने ये गांव उस इलाके में बनाया है, जो 1959 में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने असम राइफल पोस्ट की कब्जा कर हथिया लिया था. अरुणाचल प्रदेश में इसे लोंगजु घटना के नाम से जाना जाता है.'

ये भी पढ़ें-- चीन ने पास किया लैंड बॉर्डर पर कानून, जानिए भारत से सीमा विवाद पर क्या होगा असर?

Advertisement

चीन अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों पर अपना दावा करता है और भारत जब वहां इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाता है तो उसका विरोध करता है. लेकिन चीन खुद वहां इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप कर रहा है. बता दें कि भारत और चीन के बीच LAC पर तनाव कम नहीं हुआ है. दोनों देशों की सेनाओं के बीच पिछले साल 5 मई से गतिरोध शुरू हुआ था. दोनों देशों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है और कई इलाकों से पीछे हटने पर सहमति भी बन चुकी है. हालांकि, अब भी LAC पर दोनों देशों के हजारों सैनिक तैनात हैं.

 

Advertisement
Advertisement