scorecardresearch
 

नागपुर में फिर दिखा रफ्तार का कहर, बर्थडे पार्टी से लौट रहे दोस्तों की कार रेलिंग से टकराई, दो की मौत

महाराष्ट्र के नागपुर में एक तेज रफ्तार कार रेलिंग से टकराकर पलट गई जिसमें दो दोस्तों की मौत हो गई जबकि कई अन्य बुरी तरह घायल हो गए. ये सभी लोग किसी अन्य दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई और उसके बाद कार कई बार पलटी जिससे उसमें बैठे लोगों को गंभीर चोट आई है.

Advertisement
X
ये सांकेतिक तस्वीर है (Meta AI)
ये सांकेतिक तस्वीर है (Meta AI)

महाराष्ट्र के नागपुर में एक बार फिर रफ्तार का कहर दिखा है. तेज रफ्तार कार के पलट जाने की वजह से दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मंगलवार की सुबह कोराडी इलाके में एक कार सड़क किनारे रेलिंग से टकराकर पलट गई, जिससे दो युवकों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा, पीड़ित एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी से लौट रहे थे. दुर्घटना में विक्रम उर्फ ​​आयुष मधुकर गाडे (20) और आदित्य प्रमोद पुन्नपवार (19) की मौत हो गई. अधिकारी ने कहा कि तीन अन्य, जय गणेश भोंगडे (19), सुजल राजेश मनवतकर (19) और सुजल प्रमोद चव्हाण (20) गंभीर रूप से घायल हो गए.

उन्होंने कहा, वो दुर्घटना से पहले एक पार्टी के लिए विक्रम के घर पर इकट्ठा हुए थे. इसके बाद, जब वो घर की ओर जा रहे थे, तो तेज रफ्तार कार कोराडी के पांजरा इलाके में बीएसएनएल कार्यालय के पास रेलिंग से टकरा गई.  कार को जय नाम का युवक चला रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक रेलिंग से टकराने के बाद कार कई बार पलटी.

इस कार एक्सीडेंट का एक सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कोराडी पुलिस थाना प्रभारी प्रवीण पांडे ने कहा कि हादरे का सटीक कारण अभी साफ नहीं है क्योंकि घायल बयान देने की स्थिति में नहीं हैं.

Advertisement


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement