scorecardresearch
 

म्यूजिक कॉन्सर्ट में प्रॉफिट का दिया लालच... नवी मुंबई में ऑर्गनाइजर ने ठग लिए 63 लाख रुपये

नवी मुंबई (Navi Mumbai) के रहने वाले शख्स के साथ म्यूजिक कॉन्सर्ट (Music Concert) ऑर्गनाइज कराने के ना पर 63 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई. नेरुल पुलिस ने इस मामले की शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement
X
म्यूजिक कॉन्सर्ट के नाम पर ठगी. (Representational image)
म्यूजिक कॉन्सर्ट के नाम पर ठगी. (Representational image)

मुंबई के पास ठाणे (Thane) में एक व्यक्ति ने म्यूजिक कॉन्सर्ट के नाम पर प्रॉफिट का झांसा देकर 63 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है. पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

एजेंसी के अनुसार, पुलिस का इस पूरे मामले को लेकर कहना है कि विवेक रवि रमन नाम के आयोजक पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. विवेक फेस्टिविना म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजक है. उसके खिलाफ पीड़ित शख्स ने दर्ज एफआईआर में कहा है कि विवेक ने मुंबई (Mumbai) के बीकेसी इलाके में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट (music concert) ऑर्गनाइज कराने की बात कही थी.

यह भी पढ़ें: महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के नाम पर ठगी... नाबालिग ने सेक्सटॉर्शन में फंसाया, फेक पुलिस अफसर बन किया साइबर फ्रॉड

यह आयोजन पिछले साल 21 मार्च से 5 अप्रैल के बीच होना था. विवेक ने इस कॉन्सर्ट (music concert) के नाम पर नवी मुंबई (Navi Mumbai) के रहने वाले पीड़ित से 63.50 लाख रुपये लिए थे और कहा था कि करीब 35 प्रतिशत तक प्रॉफिट दिया जाएगा, लेकिन उसे कोई प्रॉफिट नहीं मिला, बल्कि उससे ठगी कर ली गई. 

Advertisement

नेरुल पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने इस मामले को लेकर बताया कि पीड़ित की इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने विवेक रवि रमन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. हालांकि अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement