scorecardresearch
 

Drugs Case: आर्यन खान को क्लीन चिट पर हुआ सवाल तो समीर वानखेड़े बोले- sorry sorry...

आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने पर जब आजतक ने समीर वानखेड़े से सवाल पूछा तो उन्होंने खुद को मामले से किनारे कर लिया. समीर वानखेड़े ने कहा- 'sorry sorry... मुझे कुछ नहीं कहना है. मैं एनसीबी में नहीं हूं. एनसीबी अधिकारियों से बात करो.'

Advertisement
X
Aryan Khan-Sameer Wankhede
Aryan Khan-Sameer Wankhede
स्टोरी हाइलाइट्स
  • NCB ने 6 हजार पन्नों की चार्जशीट पेश की
  • चार्जशीट में आर्यन खान का नाम नहीं

क्रूज ड्रग्स केस में अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को बड़ी राहत मिली है. इस मामले में NDPS कोर्ट ने आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी है. मुंबई का ये चर्चित मामला तत्कालीन NCB चीफ समीर वानखेड़े के वक्त सुर्खियों में आया था.

आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने पर जब आजतक ने समीर वानखेड़े से सवाल पूछा तो उन्होंने खुद को मामले से किनारे कर लिया. समीर वानखेड़े ने कहा- 'sorry sorry... मुझे कुछ नहीं कहना है. मैं एनसीबी में नहीं हूं. एनसीबी अधिकारियों से बात करो.'

बता दें कि NDPS कोर्ट में शुक्रवार को नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 6 हजार पन्नों की चार्जशीट पेश की. दाखिल चार्जशीट में आर्यन खान का नाम शामिल नहीं था. आर्यन के खिलाफ ड्रग्स केस में कोई सबूत नहीं मिले. आर्यन खान को इस मामले में 28 दिनों तक जेल में रहे थे.

आर्यन के अलावा जिनके खिलाफ सबूत नहीं मिले उनमें साहू, आनंद, सुनील सेह, अरोड़ा शामिल हैं. वहीं, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट को क्लीन चिट नहीं मिली है. दोनों ड्रग्स केस में आरोपी बताए गए हैं. इस मामले में अब 14 लोगों के खिलाफ केस चलाया जाएगा. 

Advertisement

समीर वानखेड़े ने ही 2 अक्टूबर 2021 को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर रेड की थी. इस दौरान उन्होंने किंग खान के बेटे आर्यन खान समेत 9 लोगों को ड्रग्स मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इसी मामले में समीर वानखेड़े का ग्राफ गिरना शुरू हुआ. उन पर करोड़ों रुपये की वसूली करने के आरोप लगे.

इसके बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया. नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के खिलाफ एक एक कर ऐसे खुलासे किए कि समीर वानखेड़े मुश्किल में आ गए. यहां तक उन्हें आर्यन केस भी हटा दिया गया था.

समीर वानखेड़े पर भ्रष्टाचार के आरोप स्वतंत्र गवाह ने ही लगाए थे. किरण गोसावी के बॉडीगार्ड रहे प्रभाकर सैल ने दावा किया था कि शाहरुख खान के बेटे को छोड़ने के लिए 25 करोड़ की डील पर बात हो रही थी और आखिर में 18 करोड़ में डील फाइनल हुई थी, जिसमें से 8 करोड़ रुपये समीर वानखेड़े को मिलने थे. प्रभाकर सैल की मौत हो चुकी है. 

 

Karan johar Party: सलमान खान से ऐश्वर्या राय तक, करण जौहर की पार्टी में पहुंचे ये स्टार्स

Advertisement
Advertisement