scorecardresearch
 

'चांद को हिंदू सनातन राष्ट्र घोषित करें, 'शिव शक्ति पॉइंट' को राजधानी...' स्वामी चक्रपाणि का बयान

स्वामी चक्रपाणि ने कहा है कि जिस जगह पर चंद्रयान-3 उतरा है, उस स्थान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिव शक्ति पॉइंट घोषित किया है. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि संसद में प्रस्ताव लाकर चांद को हिंदू सनातन राष्ट्र घोषित किया जाए. इसी के साथ 'शिव शक्ति पॉइंट' को उसकी राजधानी बनाया जाए.

Advertisement
X
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि.
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि.

चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद देशभर में जश्न का माहौल है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जहां चंद्रयान-3 की लैंडिंग हुई, उस जगह को शिव शक्ति पॉइंट के नाम से जाना जाएगा. अब इसी को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा/संत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि का बयान सामने आया है.

स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि चांद को संसद में हिंदू सनातन राष्ट्र के रूप में घोषित किया जाए. इसी के साथ चंद्रयान-3 के लैंडिंग वाले स्थान 'शिव शक्ति पॉइंट' को उसकी राजधानी के रूप में विकसित किया जाए, ताकि कोई आतंकी जिहादी मानसिकता का वहां न पहुंच पाए.

स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने चांद पर जहां चंद्रयान-3 के उतरने वाली जगह का नाम 'शिव शक्ति पॉइंट' रखा है और इसकी घोषणा की है. लेकिन इसी के साथ मैं चाहता हूं कि इसके पहले कि कोई और विचारधारा के लोग, और देशों के लोग वहां पर जाकर के वहां गजवा-ए-हिंद न बनाएं, इसलिए संसद से प्रस्ताव पास करके चांद को हिंदू राष्ट्र के रूप में घोषित किया जाए और वहां की राजधानी 'शिव शक्ति पॉइंट' को बनाया जाए.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि इसके पहले कि कोई दूसरा जाकर के वहां (चांद) पर जाकर जिहाद करे, वहां पर जाकर के कट्टरपंथी विचारधारा को फैलाए, आतंकवाद को फैलाए, चांद को एक हिंदू सनातन राष्ट्र के रूप में घोषित किया जाए. उसकी राजधानी शिव शक्ति पॉइंट ही हो, क्योंकि चांद भगवान शिव के मस्तक पर विराजमान होता है.

उन्होंने कहा कि इसी तरह से हिंदू सनातनियों का चंदा मामा से पुराना संबंध है. चांद का हमारे यहां शास्त्रों में अनेक प्रकार का जिक्र है. मैं चाहता हूं कि चांद की शुद्धता और पवित्रता बनी रहे. इसलिए प्रस्ताव लाकर चांद को हिंदू सनातन राष्ट्र घोषित किया जाए.

Advertisement
Advertisement