scorecardresearch
 

Parul University MBA से पहुंचे बिज़नेस वर्ल्ड में:मैनेजमेंट फैकल्टी से छात्रों को मिल रहे इंडस्ट्री और बिज़नेस का कौशल

Impact Feature

Parul University का एमबीए प्रोग्राम देश के बेहतरीन बिज़नेस प्रोग्राम में से एक है, जो बिज़नेस जगत की चुनौतियों के लिए छात्रों को तैयार करता है.

Advertisement
X
मैनेजमेंट के अलग-अलग पहलुओं से जुड़ी शिक्षा को अंतरराष्ट्रीय गठजोड़ से बढ़ाया जा रहा है
मैनेजमेंट के अलग-अलग पहलुओं से जुड़ी शिक्षा को अंतरराष्ट्रीय गठजोड़ से बढ़ाया जा रहा है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Parul University को शिक्षा से जुड़े संगठन ASSOCHAM ने प्लेसमेंट के मामले में भी सबसे ऊपर रखा गया है
  • यूनिवर्सिटी ने अपने फ़ैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट के साथ इंडस्ट्री में 700 से ज़्यादा साझेदारियां की हैं

देश के सबसे बेहतरीन निजी संस्थान Parul University के एमबीए प्रोग्राम के बारे में अगर कुछ शब्दों में बताना हो, तो इसे भविष्य के बिज़नेस लीडर्स के लिए इंडस्ट्री से जुड़ी बेहतरीन शिक्षा के तौर पर बताया जा सकता है. यहां सबसे अहम है कि इस संस्थान ने अपने शिक्षा के अपने लक्ष्य के ज़रिए समाज में बदलाव का लक्ष्य भी रखा है. वडोदरा स्थित इस संस्थान का लक्ष्य छात्रों को एक बेहतरीन बिज़नेस लीडर बनाना है. इंडस्ट्री से जुड़ी शिक्षा देने वाली Parul University को शिक्षा से जुड़े संगठन ASSOCHAM ने प्लेसमेंट के मामले में भी सबसे ऊपर रखा गया है, जो इसे मैनेजमेंट छात्रों के लिए सबसे बेहतरीन संस्थान बनाता है.


Parul University की वाइस प्रेसिडेंट, डॉ. पारुल पटेल ने कहा,“ Parul University ने शुरुआत से ही भविष्य के बिज़नेस लीडर बनाने पर ज़ोर दिया है. हमारे एमबीए प्रोग्राम का लक्ष्य इससे अलग नहीं है. मैनेजमेंट के छात्रों को बिज़नेस लीडर बनाने के लिए, संस्थान ने बिज़नेस स्टडीज़ को प्रैक्टिकल लर्निंग के साथ जोड़ा है, जिसमें इंडस्ट्री के मौजूदा सबसे बेहतरीन कौशल को भी सिखाया जाता है. लेकिन हमारा बिज़नेस प्रोग्राम सिर्फ़ व्यावसायिक दुनिया तक ही सीमित नहीं है. शिक्षा का हमारा लक्ष्य इंडस्ट्री के लिए छात्रों को तैयार करने और उन्हें शैक्षणिक रूप से बेहतरीन बनाने से कहीं ज़्यादा है. जिसकी वजह से, हम छात्रों को इस तरह तैयार कर पाते हैं कि वे समाज में बदलाव लाने में सक्षम हों और हमारे सभी प्रोग्राम की तरह, हमारी एमबीए डिग्री भी आपके करियर में मील का पत्थर साबित होगी. एमबीए प्रोग्राम में, खासतौर पर उभरते हुए पेशेवर लोगों के लिए, हम बिज़नेस से जुड़ी नीति को भी अहमियत देते हैं.”

Advertisement


छात्रों को इंडस्ट्री के हिसाब से तैयार करने के लिए, Parul University अपने शिक्षकों पर खास ध्यान देती है, जो IIT, NIT, IISc जैसे बड़े संस्थानों से आते हैं. इसके साथ ही, एमबीए प्रोग्राम का करिकलम, चाहे core modules की बात हो या 20 स्पेशलाइज़ेशन की, इन सभी को इंडस्ट्री लीडर्स के सुझावों से ही तैयार किया जाता है. ऐसे में एमबीए प्रोग्राम का सिलेबस इंडस्ट्री के काम के बेहतरीन तरीकों के हिसाब से बनाया जाता है. साथ ही, सेंटर ऑफ़ एजुकेशन में छात्रों को पढ़ाने और उन्हें निखारने की प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले इंडस्ट्री विशेषज्ञ, आम तौर पर इच्छुक छात्रों से मिलकर उन्हें ज़रूरी गुर भी सिखाते हैं, ताकि छात्र इंडस्ट्री के लिए तैयार हो पाएं. इसके अलावा, यूनिवर्सिटी ने अपने फ़ैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट के साथ इंडस्ट्री में 700 से ज़्यादा साझेदारियां की हैं, जिससे छात्रों को इंडस्ट्री के बारे में जानने-पढ़ने-सीखने का मौका मिलता है, इनमें खास तौर पर डिज़ाइन किए गए प्रोजेक्ट भी शामिल होते हैं.


Parul University में पढ़ने का एक और खास पहलू यह है कि यहां छात्रों को Entrepreneurship Development Cell का सहयोग मिलता है. 


यह सेल, फै़कल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट के साथ काम करते हुए, छात्रों को बिज़नेस जगत की हर ज़रूरी जानकारी देता है और यही वजह है कि यूनिवर्सिटी में शुरु हुए 180 से ज़्यादा स्टार्टअप सफल हुए हैं. इस तरह की पहल ने सिर्फ़ 1100 से ज़्यादा नौकरियां ही नहीं दीं, बल्कि 40 हज़ार से ज़्यादा छात्रों को रियल-टाइम प्रोजेक्ट से भी जोड़ा है और 30 करोड़ से ज़्यादा का रेवेन्यू भी अर्जित किया है. इन सबसे बढ़कर, यूनिवर्सिटी में दी जाने वाली शिक्षा को सबसे अलग बनाता है संगठन का सामाजिक बदलाव और सामाजिक कार्यों पर ज़ोर देना. यूनिवर्सिटी में मौजूद सोशल रिस्पॉन्सिव सेल जैसी बॉडी, Parul University में छात्रों को सामाजिक कामों से जोड़ती हैं. इन तरीकों से छात्र सामाजिक ज़िम्मेदारियों और संवेदनशीलताओं के बारे में जागरूक होते हैं, जो भविष्य में बिज़नेस लीडर बनने के लिए बेहद अहम है. अगर एमबीए के लिहाज़ से बात की जाए, तो सीएसआर गतिविधियों में भागीदारी से बिज़नेस की नीतियों को समझने में मदद मिलती है, जो आने वाले समय में बिज़नेस पेशेवर बनने के लिए बेहद ज़रूरी है. 

Advertisement


अगर इस एमबीए प्रोग्राम की सफलता के बारे में बात की जाए तो इसके प्लेसमेंट आंकड़े बेहतरीन हैं. जहां 8 लाख सालाना का औसत पैकेज और 30 लाख सालाना का सर्वाधिक पैकेज छात्रों को मिला है. इसी तरह, कैंपस में प्लेसमेंट के लिए आने वाली कंपनियां इस प्रोग्राम के बारे में बताने के लिए काफी हैं. इन कंपनियों में DMart, Flipkart, Godrej, ICICI Bank, BYJU’S, IndusInd Bank, Adani Gas, Patanjali, Aditya Birla Group, Colgate, Asian Paints, Amul, and Amazon जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं.
कुल मिलाकर बात की जाए, तो Parul University का एमबीए प्रोग्राम देश के बेहतरीन बिज़नेस प्रोग्राम में से एक है, जो बिज़नेस जगत की चुनौतियों के लिए छात्रों को तैयार करता है. आने वाले सालों में भी, यह संस्थान अपने फ़ैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट के साथ छात्रों में इंडस्ट्री कौशल और बिज़नेस नीतियों की समझ बढ़ाकर उन्हें बिज़नेस जगत के लिए तैयार करता रहेगा.

यूनिवर्सिटी के एमबीए प्रोग्राम के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, Parul University की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

Advertisement
Advertisement