scorecardresearch
 

सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद किसे डेट कर रही हैं अंकिता लोखंडे...

एक तरफ जहां सुशांत सिंह राजपूत की नजदीकियां कृति सैनन से बढ़ रही हैं. वहीं, उनकी की एक्स गर्ल फ्रेंड अंकिता भी अकेली नहीं हैं. आइए जानते हैं इनदिनों वह किसे डेट कर रही हैं...

Advertisement
X
अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे

2016 बॉलीवुड के साथ ही टीवी कप्लस के लिए भी ज्यादा खुशहाल नहीं रहा. दोनों ही इंडस्ट्री में कप्लस के रिश्ते लगातार टूट रहे हैं. हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का भी छह साल से चल रहा रिश्ता खत्म हो गया. अब दोनों ही अपने नए पार्टनर्स के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.

एक तरफ जहां सुशांत की नजदीकियां कृति सैनन से बढ़ रही हैं. वहीं, सुशांत की एक्स गर्ल फ्रेंड अंकिता भी अकेली नहीं हैं उनकी जिंदगी में भी अब एक नया शख्स आ गया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं कुशाल टंडन की, जिन्हें आजकल अंकिता डेट कर रही हैं.

बता दें कि कुशाल इससे पहले 'बिग बॉस' विनर गौहर खान के ब्वॉयफ्रेंड भी रह चुके हैं. हाल ही में कुशाल टंडन ने अंकिता के साथ इंस्टाग्राम पर कई पिक्चर शेयर की है जिसमें ये दोनों एक साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, कुशाल ने अंकिता को एक इमेज में टैग करते हुए क्यूट हार्ट भी लिखा है.

Advertisement

@lokhandeankita cute heart

A photo posted by Kushal Tandon (@therealkushaltandon) on

वहीं, एक और पिक्चर पोस्ट करते हुए कुशाल ने कैप्शन लिखा है, 'ओके दिस वन इज बेटर.'

@lokhandeankita ok this one is better

A photo posted by Kushal Tandon (@therealkushaltandon) on

बता दें कि कुशाल फिलहाल अपने आने वाले टीवी सीरियल 'बेहद' की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह एक रोमांटिक-थ्रिलर सीरीज है, जो सोनी टीवी पर प्रसारित होगा. इसमें कुशाल जेनिफर विंगेट के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement