छोटे पर्दे से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता से ब्रेकअप की खबरों पर मुहर लगाते हुए कहा कि हां, हमारा ब्रेकअप हो गया है. 'पवित्र रिश्ता' सीरियल फेम कपल पिछले 6 साल से एक दूसरे के साथ रह रहे थे.
वैसे तो ये दोनों हमेशा ही अपने रिलेशनशीप की खबरों पर चुप्पी साधे नजर आते हैं. लेकिन मीडिया में इस कपल को लेकर आ रही तमाम तरह की ब्रेकअप की वजहों पर चुप्पी तोड़ते हुए हाल ही में सुशांत ने कुछ इस तरह ट्विटर पर अपनी ब्रेकअप की खबरों को कन्फर्म किया.
Neither she was an alcoholic nor I am a womaniser . People do Grow apart & its unfortunate . Period!!
— Sushant S Rajput (@itsSSR) May 4, 2016
What matters in life is not what happens to you but what you remember and how you remember it. pic.twitter.com/uiGwCBV0UR
— Sushant S Rajput (@itsSSR) May 3, 2016
बता दें कि जनवरी में ऐसी खबरें आ रही थी कि ये दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं लेकिन अचानक ही इनके ब्रेकअप की खबरों ने फैन्स को निराश कर दिया. एक वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक इनके रिश्ते में आई दरार की वजह ये है कि अंकिता शादी करना चाहती थीं, वहीं सुशांत का अभी ऐसा कोई इरादा नहीं था वह अभी अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं.
इन दोनों की मुलाकात छोटे पर्दे की मशहूर सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर हुई थी. लेकिन लगता है कि ब्रेकअप के बाद भी ये दोनों ही एक दूसरे को अपनी जिंदगी से निकाल नहीं पाए हैं तभी तो अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ बिताए गए पलों की तस्वीरें शेयर करते नजर आते हैं.