scorecardresearch
 

Bigg Boss: घर में सरेआम डायंड्रा ने गौतम को किया किस

कई हफ्तों से 'बिग बॉस' के घर में नया लव एंगल देखने को मिल रहा है. डायंड्रा और गौतम गुलाटी की नजदीकियां दिनों-दिन बढ़ती ही नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
Diandra and Gautam gulati
Diandra and Gautam gulati

कई हफ्तों से 'बिग बॉस' के घर में नया लव एंगल देखने को मिल रहा है. डायंड्रा और गौतम गुलाटी की नजदीकियां दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं.

अभी हाल ही में डायंड्रा द्वारा गौतम को उनके बर्थडे पर बाथरूम में गिफ्ट देना भी काफी चर्चा में रहा था, लेकिन कल के एपिसोड में तो डायंड्रा ने सारी हदें ही पार कर दीं. गौतम की किसी बात से नाराज डायंड्रा ने सभी घरवालों के सामने गौतम को किस कर डाला.

डायंड्रा गौतम की इस बात से नाराज थीं कि गौतम ने उन्‍हें एक दूसरे से दूरी बनाए रखने के लिए कहा है. इसके अलावा  गौतम ने यह भी कहा था  कि 'बिग बॉस' चाहते हैं कि वह डायंड्रा से दूर रहें, जो कि झूठ होता है. जब डायंड्रा को पता चलता है कि गौतम झूठ बोल रहे हैं तो इस बात से वह आहत हो जाती हैं और रातभर रोती हैं. लेकिन अगले ही दिन करिश्‍मा जब डायंड्रा से उसके रोने की वजह पूछती हैं तो डायंड्रा को गौतम पर फिर से गुस्‍सा आता है और वह अचानक लिविंग रूम में बैठे गौतम को किस कर देती हैं और घर के सभी सदस्‍य डायंड्रा की इस हरकत को देखकर हैरान हो जाते हैं. हालांकि इस किस सीन को एडिट करके दिखाया जाता है.

Advertisement
Advertisement