'बिग बॉस' के घर में लग्जरी टास्क का मतलब है हंगामा और सिर्फ हंगामा. ऐसा ही आज भी होगा. इस हफ्ते के टास्क का नाम है म्यूजियम. इसके लिए बिग बॉस के घर को दो हिस्सों में बांट दिया जाएगा-गार्ड्स और थीव्ज.
प्रणीत, अली और करिश्मा चोर बनेंगे जबकि डियांड्रा, गौतम, पुनीत, सोनाली, उपेन और डिंपी म्यूजियम के गार्ड. कैप्टेन प्रीतम इस टास्क के सुपरवाइजर होंगे. म्यूजियम से सारी चीजें चुराने वाले को ही विजेता घोषित किया जाएगा.
करिश्मा चुराने की कोशिश करेंगी लेकिन उनकी पुनीत के साथ कहा-सुनी हो जाएगी. यही नहीं, करिश्मा के साथ एक हादसा भी हो जाएगा. वे एंट्रेंस की सीलिंग से टकरा जाएंगी. उनके माथे पर चोट आएगी और कुछ टांके भी. उन्हें ठीक होने में अभी हफ्ते भर का समय लगेगा.