scorecardresearch
 

Bigg Boss: डियांड्रा ने कहा, पुनीत के रोबोट हैं गौतम

'बिग बॉस-8' को शुरू हुए 58 दिन बीत चुके हैं और आज फिर लग्जरी बजट टास्क दिया जाएगा. यह टास्क गौतम सिटी होगा. जिसमें गौतम को तानाशाह का रोल निभाना होगा.

Advertisement
X
Bigg Boss
Bigg Boss

'बिग बॉस-8' को शुरू हुए 58 दिन बीत चुके हैं और आज फिर लग्जरी बजट टास्क दिया जाएगा.

यह टास्क गौतम सिटी होगा जिसमें गौतम को तानाशाह का रोल निभाना होगा. वे पूरे शहर पर राज करेंगे और सबको उनके हुक्म को मानना होगा. उन्हें दो शाही गार्ड भी मिलेंगे. उन्हें और भी कई तरह के विशेषाधिकार हासिल होंगे. कोई भी उन्हें नाम से नहीं बुलाएगा और योर मैजेस्टी या फिर योर हाइनेस कहना पड़ेगा. घर में पूरा गौतम का माहौल दिया गया है. घर में उनकी तस्वीरें और पोस्टर लगे होंगे.

इस सारे माहौल के बीच गौतम को एक सीक्रेट चैंबर मिलेगा जिसमें वे सबको हरकतें करते देख सकेंगे. वे टीवी पर करिश्मा और डियांड्रा को बात करते सुनते हैं. डियांड्रा कहती हैं, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि गौतम कैप्टन बने या तानाशाह, क्योंकि जब वह कप्तान था, तो घर पर उससे ज्यादा शासन तो पुनीत का ही चलता था. गौतम का अपना दिमाग तो है ही नहीं, वह तो पुनीत का रोबो है.' करिश्मा भी इससे सहमत होती है और दोनों हंसती हैं. गौतम कुटिल मुस्कान में हंसता है और उनके चेहरे से पता चल जाता है कि यह बात उन्हें चुभ गई है. यानी फुलटू धमाका.

Advertisement
Advertisement