scorecardresearch
 

Bigg Boss: गौतम को मिली सजा, जूते करने पड़े साफ

'बिग बॉस' के घर में गौतम गुलाटी के साथ जो हो वह कम है. कभी उन्हें अपने गर्म रवैये की वजह से घरवालों के गुस्से का शिकार होना पड़ता है तो कभी किसी अन्य वजह से वे निशाने पर आ जाते हैं. आज भी कुछ ऐसा ही होगा.

Advertisement
X
Bigg boss
Bigg boss

'बिग बॉस' के घर में गौतम गुलाटी के साथ जो हो वह कम है. कभी उन्हें अपने गर्म रवैये की वजह से घरवालों के गुस्से का शिकार होना पड़ता है तो कभी किसी अन्य वजह से वे निशाने पर आ जाते हैं.

आज घर की कप्तान डियांड्रा से जजमेंट टास्क के लिए किसी को सजा देने के लिए कहा जाएगा. डियांड्रा ने सजा के लिए गौतम को चुना और कहा कि वे हर काम में टांग अड़ाता है और गुस्सा दिलाता है.

गौतम को जूते पॉलिश करने का टास्क दिया जाएगा. उन्हें सैकड़ों जूते पॉलिश करने होंगे. गौतम घंटों जूते पॉलिश करते रहते हैं और लंच भी नहीं करते हैं. बाद में गौतम को डिंपी के साथ बात करते देखा जाएगा और वे कहेंगे कि डियांड्रा किस तरह पर्सनल हो रही हैं और सही सदस्य को सजा नहीं दी है. गौतम कहेंगे कि उन्हें पूरे समय बिना किसी शिकायत के काम किया है. फिर भी उन्हें सजा दी गई है.

Advertisement
Advertisement